झमाझम बारिश से किसानों के चेहरे खिले
लंबे अंतराल के बाद आज शाम को हुई घंटे भर की झमाझम बारिश से कई जगहो में पानी भर गया

खरोरा। लंबे अंतराल के बाद आज शाम को हुई घंटे भर की झमाझम बारिश से कई जगहो में पानी भर गया । लोगों को घरों में घुसा पानी को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पानी गिरने से किसानों के चेहरे खिले हैं।
पिछले दो-तीन दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर रखी थी द्य इसी बीच मौसम में कई बार परिवर्तन हुआ कभी तेज धूप तो कभी काले बादल छाए में मंगलवार को कोई भी दोपहर में काली घटा छाई लेकिन बारिश नहीं हुई द्य शाम करीब 4:00 बजे अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और जोरदार झमाझम बारिश शुरु हो गई द्य घंटे भर की बारिश ने गर्मी से राहत दि द्य
खेती के लिए फायदेमंद कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून वापसी के दौरान प्रदेश में एक बार फिर से हो रही बारिश खेती के लिए फायदेमंद है द्य खासकर धान, सोयाबीन , मक्का की फसल को ज्यादा फायदा मिलेगा द्य सूख रही फसल के लिए यह जीवनदान साबित होगा द्य बाकी दलहन तिलहन की फसल को भी लाभ होगा द्य बारिश से किसानो भी थोड़ा भी राहत महसूस कर रहे हैं और उन्हें फसल बचाने पाने की उम्मीद है।


