झाझा: युवक की गोली मारकर हत्या
बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना के मोहनपुर गांव के निकट आज सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनोज यादव (35) आज सुबह शौच के लिए जा रहा था ।
जमुई। बिहार में जमुई जिले के झाझा थाना के मोहनपुर गांव के निकट आज सुबह अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी । पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मनोज यादव (35) आज सुबह शौच के लिए जा रहा था ।
इसी दौरान पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने उसे गोली मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी । हत्या के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है । हत्या के विरोध में उग्र ग्रामीणों ने जमुई-देवघर मुख्य मार्ग को जाम कर दिया जिससे आवागमन ठप हो गया ।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और सामान्य प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गये और जब जमा हटाने की कोशिश की तब स्थानीय ग्रामीण उग्र हो गये और पुलिसकर्मियों पर पथराव करने लगे ।
बाद में पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और जाम को हटा दिया । पुलिस मामले की छानबीन कर रही है । इस सिलसिले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है ।


