शादी का वादा कर पलट गए विधायक, महिला ने लगाया यौन शोषण का आरोप
झाबुआ ! भाजपा विधायक शांतिलाल बिलवाल पर एक महिला ने शादी का वादा कर यौन शोषण करने के आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि विधायक से उसके 2004 से संबंध हंै।

झाबुआ ! भाजपा विधायक शांतिलाल बिलवाल पर एक महिला ने शादी का वादा कर यौन शोषण करने के आरोप लगाए है। महिला का आरोप है कि विधायक से उसके 2004 से संबंध हंै। बिलवाल ने उसे झाबुआ की ही एक गोपाल कॉलोनी में रहने के लिए किराए का मकान भी दिला रखा है, जहां पर वो अब भी रह रही हैं।
महिला का कहना है कि विधायक मुझे शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण करते रहे हंै। लेकिन जब मैंने शादी की बात कही तो वे साफ पलट गए। महिला ने झाबुआ कोतवाली में विधायक के खिलाफ 3 पेज का आवेदन भी दिया है। जिसमें उसने पिछले 13 साल से शोषण की बात कही है। वह 5 जुलाई 2014 को विधायक के गांव पिपलीपाड़ा भी गई थी। महिला का यह भी आरोप है की बिलवाल उसके माता-पिता को आदिवासी परंपरा के अनुसार दहेज दापा, वधु मूल्य के रूप में ढाई लाख रूपए दे चुके हंै, लेकिन शादी से मना कर रहे हंै, क्योंकि 2018 में चुनाव होने वाले है, जो उनकी छवि पर असर डाल सकता है। इसके साथ महिला ने आवेदन में ये लिखा है कि या तो उसकी शादी शांतिलाल बिलवाल से करवाई जाए या बिलवाल पर शारीरिक शोषण का केस दर्ज किया जाए।


