दिल्ली: लूट के इरादे से आए आरोपियों ने ज्वेलर की गला रेतकर की हत्या
राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में आज तड़के एक ज्वैलर की गल रेतकर कथित हत्या कर दी गई।

नयी दिल्ली । राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में आज तड़के एक ज्वैलर की गल रेतकर कथित हत्या कर दी गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार डाबरी पुलिस थाना को मंगलवार रात दो बजकर 36 मिनट पर ज्वैलर की हत्या की सूचना मिली। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान 37 वर्षीय ललित अग्रवाल के रूप में हुई है। वह मधु विहार में सांई बाबा मंदिर के पास पत्नी नेहा अग्रवाल, बेटे कृष्णा और बंशी के साथ रहता था। वह सत्यम ज्वेलर्स के नाम से गहनों का कारोबार करता था।
रिपोर्ट के मुताबिक उसके घर पर सास और साली आए हुयी थीं। मंगलवार रात परिवार के लोग खाना खाकर सो गये थे। रात करीब ढाई बजे किसी ने धारदार हथियार से ललित का गला रेत दिया।
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है।


