जेवर पुलिस ने गोवध में वांछित को किया गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गोवध मामले में वांछित चल रहे एक आरोपित को टप्पल रोड स्थित वैना की पुलिया से गिरफ्तार किया है

जेवर। कोतवाली पुलिस ने सोमवार को गोवध मामले में वांछित चल रहे एक आरोपित को टप्पल रोड स्थित वैना की पुलिया से गिरफ्तार किया है। आरोपित दो माह पूर्व कस्बा जहांगीरपुर मे गो मास से भरी एक होंडा अमेज गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था।
जेवर कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि 15 दिसंबर 2022 को कस्बा जहांगीरपुर में लोगों की मदद से पुलिस ने मास से भरी एक होण्डा अमेज गाडी को पकडा था। जिसको छोड़कर आरोपित फरार हो गया था। पुलिस ने मांस को विधि विज्ञान प्रयोगशाला परीक्षण के लिये भेजा था।
प्रयोगशाला में जांच में मांस गौवंश का होना पाया गया था। पुलिस ने फरार आरोपित के खिलाफ गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की थी।
सोमवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित को कस्बे की टप्पल रोड स्थित वैना की पुलिया के पास खड़ा है जिसे पुलिस ने आरोपित नाजिम उर्फ नजीम निवासी कृष्णा कालौनी पलवल हरियाणा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।


