जेवर : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन नामावली पर लोगोे ने दर्ज कराई आपत्तियां
पजिलाधिकारी जेवर अभयकुमार सिंह ने बताया कि निर्देशो के अनुपालन में जेवर, जहांगीरपुर व रबूपुरा नगर पंचायत में 1 जनवरी 2023 के आधार पर दावे/आपत्तियां प्राप्त किए जाने का कार्यक्रम शुरू किया गया जो 17 मार्च तक जारी रहेगा

जेवर। राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी गौतमबुद्ध नगर द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में नगर निकाय निर्वाचन के दृष्टिगत नगर पंचायत जेवर, जहांगीरपुर, रबूपुरा में शनिवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन नामावली में आपत्ति दर्ज कराने का काम बीएलओ द्वारा शुरू किया गया।
उपजिलाधिकारी जेवर अभयकुमार सिंह ने बताया कि निर्देशो के अनुपालन में जेवर, जहांगीरपुर व रबूपुरा नगर पंचायत में 1 जनवरी 2023 के आधार पर दावे/आपत्तियां प्राप्त किए जाने का कार्यक्रम शुरू किया गया जो 17 मार्च तक जारी रहेगा।
शनिवार को नगर पंचायत जेवर, जहांगीरपुर, रबूपुरा के बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहे। नगर निकाय पुनरीक्षण कार्य में नियुक्त बीएलओ द्वारा अपने संबंधित वार्ड/मतदान क्षेत्र में उपस्थित रहकर मतदाता सूची के संबंध में दावे व आपत्तियां प्राप्त की। कार्यक्रम के पहले दिन लोगो ने जेवर में तीस व जहांगीरपुर में आठ आपत्तियां दर्ज कराई।


