जेवर विधायक ने 62 करोड़ के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
भट्टा गांव में ग्राम प्रधान नवजीत सिंह के आहते में इकटठा हुए भट्टा पारसौल के किसानों ने शीघ्र 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले चार साल

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित गांवों के विकास हेतु करीब 62 करोड रुपए का कार्यों का शुभारंभ जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने शनिवार को नारियल फोड़ किया है।
गांवों के विकास कार्य के लिए प्राधिकरण ने यह बजट स्वीकृत किया था। विकास कार्यों का शुभारंभ करने के साथ विधायक ने गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों की अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया।
भट्टा गांव में ग्राम प्रधान नवजीत सिंह के आहते में इकटठा हुए भट्टा पारसौल के किसानों ने शीघ्र 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा दिलवाए जाने की मांग की। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आने वाले चार सालों में जेवर विधानसभा प्रदेश की ही नहीं अपितु देश की बेहतरीन विधानसभाओं में शुमार होगी।
मैं जनता के विश्वास को कायम रखते हुए, क्षेत्र में ऐसी योजनाएं लाने के लिए लगा हुआ हूं, जिससे किसानों की उन्नति के साथ-साथ नौजवानों को रोजगार के अवसर भी मिले। इस दौरान गजेन्द्र सिंह, चौधरी बबली सिंह, मुकेश सिंह, इन्द्रपाल सिंह चौधरी, प्रमोद चौधरी, सुभाश त्यागी, मांगू राम सिंह, सतेन्द्र त्यागी, नवजीत सिंह, उधम सिंह, दिनेश परिहार, दिनेश शर्मा, चौधरी महावीर सिंह, नीरज शर्मा, मांगे सिंह, राजवीर सिंह मण्डल अध्यक्ष, हरिदत्त शर्मा, करनवीर सिंह, रामशरन सिंह, कमल खलीफा, देवेन्द्र सिंह, भूले मेम्बर, सुरेशचंद श्शर्मा व चन्द्रपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।


