जेवर एयरपोर्ट के तकनीकी रिपोर्ट को शासन से मिली मंजूरी
यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे में जेवर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ होने लगा है

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे में जेवर में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता साफ होने लगा है। एयरपोर्ट को जल्द धरातल पर लाने के लिए शासन ने 2007-8 में तैयार टेक्नो इकोनामिक फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट को शासन ने मंजूरी दे दी है। नए सिरे से टेक्नो इकोनामिक फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट तैयार में करने में समय लग जाता। ऐसे में एयरपोर्ट के निर्माण कार्य शुरू होने में समय लग जाता है।
एयरपोर्ट को डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयारी करने की भी मंजूरी शासन ने दी है। शासन की मंशा है कि एयरपोर्ट का निर्माण जल्द शुरू हो सके। निर्माण में आ रही बाधा को जल्द ही दूर किया जाए। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर जमीन अधिग्रहण करने के लिए शासन ने यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाने पर भी मोहर लगा दी है। प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। जेवर में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर 2002 से कवायद चल रही है। 2007 में जब प्रदेश में फिर बसपा सरकार बनी तो एयरपोर्ट निर्माण की उम्मीद जागी। प्रदेश व केंद्र सरकार के बीच खींचतान के कारण एयरपोर्ट की योजना परवान नहीं चढ़ सकती है।
2007-2008 में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर टेक्नो इकोनामिक फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट हुई थी। 2012 में जब प्रदेश में सपा सरकार बनी तो जेवर में एयरपोर्ट निर्माण को रद्द कर दिया था। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ में जेवर में ही एयरपोर्ट निर्माण को फैसला लिया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी एयरपोर्ट निर्माण को मंजूरी दे दी है।
एयरपोर्ट निर्माण को लेकर फेस-एक में तीन हजार हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का फैसला लिया गया। निर्माण कार्य में तेजी लाने को लेकर मुख्य सचिव राजीव कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण के अध्यक्ष डॉ. प्रभात कुमार व नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में 2007-2008 में टेक्नो इकोनामिक फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट को ही स्वीकार कर लिया गया है। मुख्य सचिव ने एयरपोर्ट निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार की भी मंजूरी दी है। डीपीआर तैयार को लेकर प्राधिकरण जल्द ही एजेंसी नियुक्ति करेगा। एयरपोर्ट निर्माण को लेकर यमुना एक्सप्रेस-वे प्राधिकरण को नोडल एजेंसी बनाने का फैसला लिया गया है।


