Top
Begin typing your search above and press return to search.

जेवर का धनौरी कलां होगा डिजिटल आदर्श गांव

डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेन्टर डीजी के तहत धनौरी कला गांव को डिजिटल आदर्श के रूप विकसित किया जाएगा

जेवर का धनौरी कलां होगा डिजिटल आदर्श गांव
X

ग्रेटर नोएडा। डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत कॉमन सर्विस सेन्टर डीजी के तहत धनौरी कला गांव को डिजिटल आदर्श के रूप विकसित किया जाएगा।
रविवार को धनौरी कला गांव में आयोजन कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सीएससी डीजीगांव ने पूरे भारत में 6 गांवों को गोद लिया है।

इसमें पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर प्रथम चरण में हरियाणा के पियाला और दयालपुर, झारखण्ड के चन्दनक्यारी और शिवबबुध और उत्तर प्रदेश के धनौरी कलां एवं सुल्तानपुर को चयनित किया गया है। डीजीगांव के तहत जिन गांव का चयन हुआ है जिनको पूरी तरफ से सौर ऊर्जा से रोशन किया गया है सामुदायिक केंद्र की स्थापना, ऊर्जा की खपत कम करने के लिए एलईडी लाइटो का छोटा उत्पादक इकाई की स्थापना, बैंकिंग डीजी पे काउंटर की सुविधा, किया गया है सोलर युक्त है, रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से गांव की गरीब महिलाओं को कम पैसें में आशा कार्यकर्ताओं एवं आगनवाड़ी महिलाओं द्वारा को बनाई गई सैनेटरी नैपकीन ईकाई की स्थापना, वाईफाई युक्त चौपाल की स्थापना से सुसज्जित किया गया है जहां पर गांव वालों को एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

सीएससी के माध्यम से विद्यार्थियों को ईग्नू, एनआईओएस, एनआईईएल आईटी के माध्यम से आनलाईन शिक्षा भी प्रदान कराई जाएगी।
केंद्रीय संस्कृतिक पर्यावरण राज्य मंत्री डा. महेश शर्मा ने कहा कि डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को बढ़ावा देते हुए जिस तरह से धनौरी कलां को डिजिटल आदर्श गांव के रूप में चुना है इसके सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री को पूरे गांव की तरफ से बधाई देता हूं इससे गांव का विकास होगा और इस जन सुविधा केंद्र की स्थापना होने से गांव के लोगों को जाति, आय एवं निवास प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन, वृद्वा पेंशन, मोबाइल रिचार्ज काउंटर की व्यवस्था होने से पूरे गांव को सहुलियत मिलेगी। इस आदर्श ग्राम की स्थापना की शुरुआत सन् 2014 में शुरू की गई थी जिसका कार्य पूर्ण कर लिया गया है। कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष विजय भाटी, सेवानन्द शर्मा, अजय निगम, सतपाल तालान, अरूण प्रधान, ताराचन्द्र प्रधान, पंकज कौशिक, मेघराज, ओमप्रकाश, डा. जितेन्द्र, धर्मेन्द्र भाटी, नीरज शर्मा, राजवीर सिंह, संजीव शर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहें।



Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it