Begin typing your search above and press return to search.
लाइमटाउन' में दिखेंगी जेसिका बेल
'फेसबुक वाच' ने 10 एपिसोड वाले रोमांचक शो को हरी झंडी दिखा दी है

लॉस एंजिल्स। अभिनेत्री जेसिका बेल 'लाइमटाउन' में काम करेंगी जो इसी नाम के काल्पनिक पोडकास्ट पर आधारित है। 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' की रिपोर्ट के अनुसार, 'फेसबुक वाच' ने 10 एपिसोड वाले रोमांचक शो को हरी झंडी दिखा दी है।
बेल इसमें अमेरिकी पब्लिक रेडियो की एक पत्रकार लिया हैडॉक का किरदार निभा रही हैं जो टेनेसी में पराविज्ञान अनुसंधान केंद्र से 300 लोगों के लापता होने के रहस्य का खुलासा कर रहीं हैं।
'एंडेवर कंटेंट' की इस श्रंखला को 'लाइमटाउन' के लेखक जैक एकर्स और स्किप ब्रूक्नी ने लिखा और निर्मित किया है।
बेल अपनी 'आयरन ओसियन प्रोडक्शन' कंपनी के बैनर तले मिशेल पर्पल के साथ इसकी एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर होंगी।
Next Story


