जौनपुर में आभूषण कारोबारी को घायल कर बदमाश जेवरात लूटकर फरार
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के लाइन बाजार क्षेत्र में बदमाश आभूषण कारोबारी को घायल करने के बाद दुकान से जेवरात लूटकर फरार हो गये।

जौनपुर । उत्तर प्रदेश में जौनपुर के लाइन बाजार क्षेत्र में बदमाश आभूषण कारोबारी को घायल करने के बाद दुकान से जेवरात लूटकर फरार हो गये।
पुलिस अधीक्षक रविशंकर छवि ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया गुरुवार रात आभूषण कारोबारी सुरेश सेठ अपनी करीब साढ़े नौ बजे लाइन बाजार क्षेत्र में कचहरी मार्ग पर स्थित अपनी दुकान को बंद कर घर जाने की तैयारी कर रहे थे। उसी समय मोटरसाइकिलाें पर सवार
असलहाधारी बदमाश वहां आ धमके और लूटपाट करने लगे। विरोध करने पर बदमाशों ने श्री सेठ पर असलहे की बट से हमलाकर उन्हें घायल कर दिया और कुछ जेवरात लूट लिए और फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि लूटपाट की वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गइ ,लेकिन बदमाशाें ने मुंह बांधने के साथ ही हेलमेट भी पहना था । इसलिए उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। इस सिलसिले में अभी पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के बाद कितनी लूटपाट हुई ,उसकी जानकारी हो सकेगी।


