नववर्ष मौके पर जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान
मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नववर्ष के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए बंपर रिचार्ज प्लान लांच किया है

नयी दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नववर्ष के मौके पर अपने ग्राहकों के लिए बंपर रिचार्ज प्लान लांच किया है,
‘ हैप्पी न्यू ईयर ’ नाम से यह प्लान रिलायंस जियो के ग्राहकों के लिए है। प्लान के तहत ग्राहक को 399 रुपए के रिचार्ज पर शत प्रतिशत कैशबैक दिया जा रहा है ।
प्लान में ग्राहक को एजियो कूपन दिया जायेगा जिसका लाभ जियो का उपभोक्ता एजियो आफर्स के तहत ले सकेगा।
प्लान के तहत ग्राहक को जियो नंबर पर 399 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। रिचार्ज के बाद कंपनी माई जियो ऐप्लिकेशन के माई कूपन सेक्शन में 399 रुपए का एजियो कूपन क्रेडिट करेगी।
कूपन को ग्राहक एजियो ऐप या फिर वेबसाट पर न्यूनतम एक हजार रुपए की खरीदारी के साथ भुगतान करा सकेंगे।
रिलायंस जियो के नये और मौजूदा दोनों ग्राहक इस प्लान को ले सकेंगे । यह प्लान 28 दिसंबर से शुरु हो गया है और अंतिम तिथि 31 जनवरी 2019 है ।
कूपन की वैधता 15 मार्च 2019 तक रहेगी । प्लान के तहत 399 रुपए में 84 दिनों की वैधता के साथ 84 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा असीमिति कालिंग . रोमिंग फ्री और मुफ्त संदेश की सुविधा भी ग्राहक को मिलेगी।


