अगले सप्ताह उत्तर कोरिया का उच्च स्तरीय दौरा करेंगे जेफरी फेल्टमैन
संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के प्रमुख जेफरी फेल्टमैन अागामी सप्ताह 12 से 15 दिसंबर तक उत्तर कोरिया का उच्च स्तरीय दौरा करेंगे

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र के राजनीतिक मामलों के प्रमुख जेफरी फेल्टमैन अागामी सप्ताह 12 से 15 दिसंबर तक उत्तर कोरिया का उच्च स्तरीय दौरा करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार फेल्टमैन अपने चार दिवसीय दौरे के दौरान उत्तर कोरिया के अधिकारियों से मुलाकात कर पारस्परिक हितों से विषयों पर चर्चा करेंगे।
संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने पत्रकारों को कहा, “दौरे के दौरान फेल्टमैन उत्तर कोरिया के विदेश मंत्री रि योंग हो और उप मंत्री पाक म्योंग गुक से मुलाकात करेंगे। फेल्टमैन का यह दौरा उत्तर कोरिया प्रशासन के नीतिगत संवाद हेतु लंबे समय के आमंत्रण के बाद किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा, “वह उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र के दल के सदस्यों और राजनयिक कोपस के सदस्यों से मुलाकात करेंगे। वह उत्तर कोरिया में संयुक्त राष्ट्र के परियोजना स्थलों का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा वह चीन भी जाएंगे।”
फेल्टमैन अक्टूबर 2011 के बाद से उत्तर कोरिया की यात्रा पर जाने वाले पहले वरिष्ठ संयुक्त राष्ट्र अधिकारी हैं।


