Top
Begin typing your search above and press return to search.

कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट में जीवामृत एवं पेंट बनाया जाए : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट (गोबरधन योजना) का निरीक्षण किया

कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट में जीवामृत एवं पेंट बनाया जाए : योगी आदित्यनाथ
X

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ग्राम-शहंशाहपुर, जनपद वाराणसी में कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट (गोबरधन योजना) का निरीक्षण किया। उन्होंने प्लांट में जीवामृत एवं पेंट बनाए जाने पर जोर देते हुए कहा कि यहां नेचुरल फार्मिंग के कार्याें को तेज गति से सम्पादित किया जाए। कृषक भारती कॉपरेटिव लि0 (कृभको) एवं गोरखपुर फर्टिलाइजर से संवाद स्थापित कर सुझावों को अमल में लाया जाए। इससे यहां के किसानों को भरपूर फायदा प्राप्त होगा। जैविक खाद की पैकेजिंग आकर्षक तरीके से की जाए।

ज्ञातव्य है कि यह बायो गैस प्लांट लगभग 7 एकड़ जमीन में बनाया गया है। इसकी क्षमता प्रतिदिन 3150 किलो कम्प्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन करने की है। यह प्लांट गैस के साथ तरल और ठोस फर्टिलाइजर का भी उत्पादन करेगा। कंप्रेस्ड बायो गैस पर्यावरण के अनुकूल है। स्थानीय गोपालक प्लांट को गोबर बेचेंगे, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी और रोजगार भी प्राप्त होगा। साथ ही, कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस के आयात पर निर्भरता कम होगी।

कम्प्रेस्ड बायो गैस का उत्पादन गोबर, प्रेस मड (चीनी फैक्ट्रियों से निकलने वाला वेस्ट पदार्थ) और नेपियर घास से किया जा रहा है। प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में इसके वेस्ट से जैविक खाद बनायी जा रही है। प्लांट में ही किसानों के लिए ट्रेनिंग सेंटर है और यहीं किसानों को ऑर्गेनिक खेती का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिससे वे अपनी आय बढ़ा सकेंगे। साथ ही, लोगों का स्वास्थ्य भी ठीक रखने में मदद मिलेगी।

ज्ञातव्य है कि कम्प्रेस्ड बायो गैस, लिक्विड पेट्रोलियम गैस (एल.पी.जी.) से काफी सस्ती है। रोजाना 500 से 600 किलो एल0पी0जी0 का इस्तेमाल करने वाली औद्योगिक इकाई को कम्प्रेस्ड बायो गैस से चलाना बेहद सस्ता होगा। उद्यमी इसके इस्तेमाल से अपनी लागत में करीब 5 प्रतिशत की बचत कर सकेंगे। कम्प्रेस्ड बायो गैस कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सी0एन0जी0) की ही तरह प्रदूषण रहित और सस्ता ईंधन है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it