स्थगित हो सकती है NEET-JEE परीक्षा!
देश में स्वास्थ्य मुसीबत के बीच परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ था कि मौजूदा हालात में परीक्षाएं होंगी या नहीं.

देश में स्वास्थ्य मुसीबत के बीच परीक्षा को लेकर संशय बना हुआ था कि मौजूदा हालात में परीक्षाएं होंगी या नहीं... हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा कराए जाने को लेकर हरी झंडी दिखाई थी... लेकिन छात्र अभी भी इस फैसले से नाराज हैं... और अब बताया जा रहा है कि ये परीक्षा स्थगित हो सकती है... सुप्रीम कोर्ट ने NEET और JEE परीक्षा के आयोजन के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर परीक्षा पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था. दरअसल, छात्र स्वास्थ्य मुसीबत के कारण परीक्षा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे. वहीं, कोर्ट ने छात्रों की याचिका को खारिज करते हुए कहा था कि क्या देश में सब कुछ रोक दिया जाए. एक कीमती साल को यूं ही बर्बाद हो जाने दिया जाए. लेकिन सोशल मीडिया पर परीक्षा को लेकर छात्र लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि NEET-JEE परीक्षाएं टल सकती है. बताया जा रहा है कि NEET-JEE परीक्षा स्थगित की जा सकती है, लेकिन ये फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय और गृह मंत्रालय के अधिकारियों के साथ चर्चा किए बिना नहीं लिया जा सकता है. JEE और NEET परीक्षा के मुद्दे पर 25 अगस्त के बाद दो मीटिंग आयोजित की जानी हैं. इस मीटिंग को शिक्षा मंत्री द्वारा बुलाया जाएगा. आपको बता दें कि महामारी के चलते नीट और जेईई मेन परीक्षाओं को दो बार स्थगित किया जा चुका है. पहले ये परीक्षाएं मई में होनी थीं, जिन्हें बाद में जुलाई में करवाने का फैसला किया गया. हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नीट और जेईई मेन की परीक्षाएं सितंबर में कराने का फैसला किया गया. अब जेईई मेन की परीक्षाएं 1 से 6 सितंबर और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की जानी है. खैर, अब देशभर के लाखों छात्रों की निगाहें इस बात पर ही टिकी हैं कि परीक्षाएं टलती हैं या नहीं.


