जदयू-भाजपा में सीटों के लिए सही समय पर होगी बातचीत: नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बिहार में लोकसभा चुनाव के लिये सीटों के तालमेल को लेकर

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच बिहार में लोकसभा चुनाव के लिये सीटों के तालमेल को लेकर अब तक कोई बातचीत नहीं हुयी है लेकिन जब उपयुक्त समय आयेगा तो इस मुद्दे पर चर्चा होगी।
कुमार ने यहां अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग में आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जदयू और भाजपा के बीच बिहार में लोकसभा चुनाव के लिये सीटों के बंटवारे को लेकर अभी कोई बातचीत नहीं हुयी है। उन्होंने कहा कि जब उचित समय आयेगा तो इस मुद्दे पर बातचीत होगी, अभी कोई जल्दबाजी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) की सरकार काफी अच्छे से कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि इस पर लगाये जा रहे कयास का कोई मतलब नहीं है। उन्होंने चुटकीले अंदाज में कहा कि वह और उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी एक साथ स्नेह पूर्वक बैठे हैं इसके बावजूद तरह-तरह के निष्कर्ष निकाले जा रहे हैं।
कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि 12 जुलाई को उनका और भाजपा के अध्यक्ष अमित शाह के बीच यहां एक बैठक तय है। उन्होंने इस बैठक में बातचीत के एजेंडे का खुलासा करने से इंकार करते हुए कहा कि देखते हैं उनसे क्या बातचीत होती है।


