जदयू कार्यकर्ता की गला रेतकर की हत्या
बिहार के समस्तीपुर जिले में ताजपुर थाना क्षेत्र के बाघी गांव मे सशस्त्र अपराधियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के कार्यकर्ता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

समस्तीपुर। बिहार के समस्तीपुर जिले में ताजपुर थाना क्षेत्र के बाघी गांव मे सशस्त्र अपराधियों ने जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के कार्यकर्ता की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी है।
पुलिस ने आज कहा कि जिले के बाघी गांव निवासी और जदयू कार्यकर्ता कैलाश सिंह (55) अपने घर के दरवाजे पर सो रहे थे तभी कल देर रात अपराधियों ने हमला कर धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी।
जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
सूत्रों ने बताया कि हत्याकांड मे शामिल अपराधियों की पहचान नही हो सकी है। इस मामले मे जिले के ताजपुर थाना मे प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
वहीं, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने इस जघन्य हत्याकांड की निंदा करते हुए हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। साथ माले कार्यकर्ताओं ने जिले में बढ़ते अपराध के खिलाफ आज ताजपुर थाना का घेराव कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया।


