बिहार एनडीए से जेडीयू की राह अलग
बिहार एनडीए में टकराव बढ़ता जा रहा है. मुद्दा नीतीश के पीएम बनने का हो या फिर जातिगत जनगणना का. बीजेपी और जेडीयू की राह अलग —अलग दिखाई दे रही है...बिहार में चल रहे इसी सियासी घमासान के बीच एलपीजी के बढ़े हुए दामों ने भी बिहार एनडीए की मुश्किलें बढ़ा दी हैं .केंद्र सरकार की तरफ से बढ़ाई जा रही एलपीजी की कीमतों के चलते भी अब बिहार में जेडीयू ने अपनी राह अलग कर ली है ..

सितंबर माह की शुरुआत में ही पेट्रोलियम गैस कंपनियों ने अपने दामों में बढ़ोत्तरी की है .. जिसके चलते मोदी सरकार घिरी हुई है...मोदी सरकार पूरे विपक्ष के निशाने पर तो है ही ...वहीं अब बिहार में बीजेपी की सहयोगी पार्टी जेडीयू के निशाने पर भी मोदी सरकार आ गई है..जेडीयू के पार्टी महासचिव केसी त्यागी ने एलपीजी सिलेंडर पर बढ़े दामों को वापिस लेने की मांग की है ..उन्होंने कहा कि अगर एलपीजी के बढ़े दामों को वापिस नहीं लिया जाता है तो इसका असर आने वाले दिनों में दिख सकता है ...इससे घर का बजट बिगड़ जाएगा .. कोरोना काल में लोगों पर बढ़ी कीमतों का बोझ संकट पैदा करेगा और विपक्ष इसे चुनाव में इस्तेमाल कर सकता है...केसी त्यागी ने कहा कि अगले कुछ महीनों में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं... और इसके चलते उन चुनावों पर असर पड़ सकता है...उन्होंने सरकार को नसीहत देते दी है . साथ ही पेट्रोल –डीजल की कीमतों को गलत करार दिया है ...उन्होंने कहा कि सरकार को जनता के बारे में सोचना चाहिए .. आपको बता दें कि आज एलपीजी के दामों में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है और ये बढ़ोत्तरी 15 दिनों में दूसरी बार की गई है .इसके साथ ही अब दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के LPG सिलेंडर के दाम बढ़कर 884.50 रुपये हो गये हैं.. इस बार तो 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाला LPG सिलेंडर 50 रुपये महंगा हो चुका है.. 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है


