Begin typing your search above and press return to search.
जदयू तीन तलाक बिल का राज्यसभा में विरोध करेगा
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रमुख घटक और बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) तीन तलाक विधेयक का राज्यसभा में विरोध करेगा

पटना । राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का प्रमुख घटक और बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) तीन तलाक विधेयक का राज्यसभा में विरोध करेगा।
जदयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार में उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आज यहां कहा कि उनकी पार्टी तीन तलाक बिल का राज्यसभा में विरोध करेगी। उन्होंने कहा कि इससे जदयू और भाजपा के रिश्ते में कोई असर नहीं पड़ेगा।
रजक ने कहा कि जदयू मजबूती के साथ राजग में है और विवादास्पद मुद्दों पर उसके रुख से भाजपा के साथ उसके रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है । उन्होंने कहा कि जब से जदयू का भाजपा के साथ रिश्ता है तब से ही उसका रुख स्पष्ट रहा है कि वह विवादास्पद मुद्दों पर उसके साथ नहीं है। इसलिए, तीन तलाक के मुद्दे पर राज्यसभा में विरोध करने से भाजपा जदयू के रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
Next Story


