Top
Begin typing your search above and press return to search.

जेडीयू नेता ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग

जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। वहां राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता है

जेडीयू नेता ने की पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग
X

पटना। जनता दल यूनाइटेड के नेता नीरज कुमार सिंह बबलू ने पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म मामले को लेकर ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो चुकी है। वहां राष्ट्रपति शासन की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा, “बंगाल की स्थिति बद से बदतर है। दिन-प्रतिदिन वहां के हालात खराब हो रहे हैं। वहां कानून-व्यवस्था का मजाक बनाया जा रहा है। अपराधी बेलगाम हैं। मुझे तो लगता है कि पश्चिम बंगाल में अब राष्ट्रपति शासन लागू हो जाना चाहिए, तभी अपराधियों पर अंकुश लगेगा। बंगाल में नियंत्रण की आवश्यकता है।”

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में महिला डॉक्टर से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में देशभर में डॉक्टरों के बीच रोष देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों के एक समूह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

डॉक्टरों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की जाती, तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। पुलिस अब तक इस मामले में कई रेजिडेंट डॉक्टरों से पूछताछ कर चुकी है।

उधर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी दो टूक कह दिया है कि रविवार तक अगर पुलिस घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हुई, तो मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी जाएगी।

पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक सहित कई राज्यों में डॉक्टर्स इस घटना को लेकर आक्रोशित हैं। स्वास्थ्य सेवाएं बाधित हैं। इससे मरीजों के उपचार में बाधा आ रही है।

बता दें कि मृतक महिला डॉक्टर आरजी कर मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वह पि‍छले सप्‍ताह गुरुवार को अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद दोस्तों के साथ डिनर करने पहुंची। डिनर करने के बाद उसका शव चौथी मंजिल पर स्थित सेमिनार हॉल में अर्धनग्न अवस्था में मिला। इस दौरान, उसके शरीर में कई हिस्सों पर चोट के निशान भी थे। इस संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आया है। इसमें कहा गया है कि महिला डॉक्टर के मुंह, हाथ, पैर और गुप्तांग में चोट के निशान मिले हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it