अगप के आंदोलन में जदयू साथ है :त्यागी
बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज कहा कि उनकी पार्टी असम गण परिषद (अगप) के आंदोलन में पूरी तरह से साथ है

पटना। बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) ने आज कहा कि उनकी पार्टी असम गण परिषद (अगप) के आंदोलन में पूरी तरह से साथ है।
जदयू के राष्ट्रीय महासचिव के.सी. त्यागी ने यहां मुख्यमंत्री एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ अगप के अध्यक्ष एवं असम के कृषि मंत्री अतुल बोरा एवं असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार मोहंता के साथ मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी अगप के आंदोलन में साथ है। उन्होंने कहा कि असम के नेताओं ने मुख्यमंत्री श्री कुमार को वहां आने का निमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।
श्री त्यागी ने कहा कि अगप के निमंत्रण पर श्री कुमार संभवत: अगले माह असम जायेंगे। उन्होंने कहा कि असम नागरिक संशोधन विधेयक 2016 एक संवैधानिक प्रक्रिया है। वहीं, श्री मोहंता ने कहा कि असम नागरिक संशोधन विधेयक 2016 पर जदयू के विरोध के लिए वह श्री कुमार को धन्यवाद देते हैं। इस मुद्दे पर श्री कुमार उनकी पार्टी के साथ हैं।


