जदयू दलितों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित : कुशवाहा
बिहार युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष और टिकारी से विधायक अभय कुशवाहा ने आज कहा कि उनकी पार्टी दलितों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है

गया। बिहार युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के प्रदेश अध्यक्ष और टिकारी से विधायक अभय कुशवाहा ने आज कहा कि उनकी पार्टी दलितों के उत्थान के लिए कृत संकल्पित है और सरकार इस वर्ग के उत्थान के लिए कई योजनाओं पर कार्य कर रही है।
श्री कुशवाहा यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जदयू दलितों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है और इसी के तहत आज सरकार की ओर से दलित-महादलित और समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए कई योजनाएं चलायी जा रही है। सरकार की ओर चलायी जा रही योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्तियों को मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में दलितों एवं महादलितों के विकास के लिए और भी कई योजनाएं सरकार के द्वारा चलाई जाएगी।
विधायक ने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को शहर के गांधी मैदान मे जदयू की ओर से मगध प्रमंडल स्तरीय दलित-महादलित सम्मेलन का आयोजन किया गया है, जिसमे गया, जहानाबाद, अरवल, नवादा और औरंगाबाद जिले से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे। सम्मेलन में दलित-महादलितों के उत्थान और उन्हें सबल बनाने को लेकर विस्तृत रुप से चर्चा होगी।
श्री कुशवाहा ने कहा कि इस सम्मेलन मे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी शामिल होंने के लिए आमंत्रण दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सम्मलेन में मगध प्रमंडल के लगभग 60 हजार दलित-महादलित लोग शामिल होंगे।
उन्होने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी का नाम लिये बिना कहा कि दलित के जो गया जिले के सबसे बड़े हितैषी कहे जाते हैं, उन्हें जब समय मिला तो अपने बेटे को विधान परिषद का सदस्य बनवा दिया।


