Top
Begin typing your search above and press return to search.

कांग्रेस की बी- टीम है जद-एस : मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता दल (एस) को कांग्रेस की बी-टीम बताते हुये आरोप लगाया कि पिता-पुत्र की पार्टी चुनाव के बाद अस्थिर सरकार में ‘किंग मेकर’ की भूमिका निभाने के लिए 15-20 सीटें जीतने का दिवास्वप्न देख रही है

कांग्रेस की बी- टीम है जद-एस : मोदी
X

बेलूर/पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता दल (एस) को कांग्रेस की बी-टीम बताते हुये आरोप लगाया कि पिता-पुत्र की पार्टी चुनाव के बाद अस्थिर सरकार में ‘किंग मेकर’ की भूमिका निभाने के लिए 15-20 सीटें जीतने का दिवास्वप्न देख रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सरकारें राज्य के विकास के लिए हानिकारक है।

श्री मोदी ने हासन जिले के बेलूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “जद (एस) कांग्रेस की बी-टीम है, और किसी तरह 15-20 सीटें जीतने का दिवास्वप्न देख रही है ... वे अस्थिरता में एक अवसर देखते हैं। जद (एस) ने घोषणा की है कि वे सिर्फ 15-20 सीटों की उम्मीद कर रहे हैं और किंग-मेकर बनेंगे और एक अस्थिर सरकार बनाकर जनता से लूटे गए पैसे का अपना हिस्सा लेंगे।”

उन्होंने कहा कि जद (एस) और कांग्रेस दोनों सभी पहलुओं में एक पार्टी हैं, और वे संसद में एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और वंशवाद तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देते हैं।
श्री मोदी ने कहा कि कर्नाटक ने इस बार दशकों से चली आ रही गठबंधन की राजनीति को खत्म करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस अस्थिरता के प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि जेडीएस और कांग्रेस अस्थिरता के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार पार्टियां हैं।

उन्होंने कहा, “लंबे समय तक, कर्नाटक ने अस्थिर सरकारों का नाटक देखा। अस्थिर सरकारों में, वे केवल पैसा लूटने के लिए लड़ते हैं। जद (एस) और कांग्रेस इन अस्थिरताओं के लिए सबसे अधिक जिम्मेदार पार्टियां हैं।”

श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जद (एस) कर्नाटक के विकास में सबसे बड़ी बाधा हैं, और वे साथ मिलकर कितना भी खेल लें, लेकिन कर्नाटक के लोग उन्हें साफ करने जा रहे हैं।

श्री मोदी ने कहा कि जद (एस) को मिले हर वोट से कांग्रेस को फायदा होगा और कांग्रेस को वोट देने का मतलब है विकास को रोकना, कर्नाटक को रिवर्स गियर में डालना।

कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस एक-दूसरे के खिलाफ होने का नाटक कर रहे हैं। वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के दौरान उनके नेता एक-दूसरे को गाली दे रहे थे। हालांकि, जैसे ही चुनाव खत्म हुआ, उन्होंने एक-दूसरे के साथ गठबंधन किया। इसलिए जद (एस) को वोट देने से कांग्रेस को फायदा होगा और कांग्रेस को वोट देने का मतलब है विकास को रोकना, कर्नाटक को रिवर्स गियर में डालना।

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि जब कांग्रेस-जद (एस) की सरकारें होती हैं तो कुछ खास परिवार ही फलते-फूलते हैं, लेकिन भाजपा के लिए हर परिवार अपना होता है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक जेडीएस और कांग्रेस के लिए महज एक एटीएम है, लेकिन यह भाजपा के लिए देश का सबसे महत्वपूर्ण विकास इंजन है।

श्री मोदी ने कहा कि जेडीएस पूरी तरह से एक परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है और इस पार्टी के बड़े चेहरे अपने परिवारों को बसाने में अपनी सारी ऊर्जा लगा रहे हैं।

उन्होंने कहा “कर्नाटक की कांग्रेस इकाई को दिल्ली में बैठे एक परिवार के लिए चौबीसों घंटे काम करना है। हर फैसले के लिए उन्हें दिल्ली में उसी परिवार से हरी झंडी चाहिए। इसी तरह, जेडीएस पार्टी एक परिवार की एक प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है।” वे अपनी सारी ऊर्जा अपने परिवार के कल्याण पर खर्च कर रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि पार्टी से जुड़ी ज्यादातर सुर्खियां इस बात को लेकर होती हैं कि परिवार के किस सदस्य का पलड़ा भारी है और लोगों के लिए उनका क्या एजेंडा है, इस पर कोई चर्चा नहीं होती।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it