जद (एस) ने की कर्नाटक में जल्द उप चुनाव कराने की अपील
कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) ने चुनाव आयोग से राज्य की उन 17 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव कराने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है जो बागी विधायकों को अयाेग्य घोषित किये जाने के कारण खाली हुई है

बेंगलुरु। कर्नाटक में जनता दल (सेक्यूलर) ने चुनाव आयोग से राज्य की उन 17 विधानसभा सीटों पर उप चुनाव कराने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है जो बागी विधायकों को अयाेग्य घोषित किये जाने के कारण खाली हुई हैं।
पार्टी के नेता टीआर प्रसाद गौड़ा ने शुक्रवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के माध्यम से भारतीय चुनाव आयोग को प्रेषित किये गये ज्ञापन में कहा कि कांग्रेस के 14 और जद (एस) के तीन विधायकों की अयोग्यता घोषित करने के मामले में विधानसभा की 17 सीटें खाली रह गई हैं। उन्होंने बताया कि सदन से अयोग्य घोषित किए गए सदस्यों ने उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, जहां मामला लंबित था और बागी विधायकों को कोई राहत नहीं दी गई थी। उन्होंने चुनाव आयोग से जल्द उप चुनाव कराने की अपील की थी।
विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने कांग्रेस और जद (एस) के बागी विधायकों के इस्तीफा अस्वीकार करने के बाद उन्हें पार्टी व्हिप का उल्लंघन करने को लेकर अयोग्य ठहराया था। अयोग्य घोषित किए गए विधायकों में कांग्रेस के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली, एम टी बी नागराज, डॉ के के सुधाकर, बी सी पाटिल, एस टी सोमशेखर, भीरथी बसवराज, मुनिरत्न और जनता दल (एस) के नारायण गौड़ा, गोपालैया और एच विश्वनाथ शामिल हैं।


