जेसीटीएसएल के कर्मचारियों का आमरण अनशन छठें दिन भी जारी
राजस्थान में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) के कर्मचारियों का आमरण अनशन आज छठें दिन भी जारी रहा।

जयपुर। राजस्थान में जयपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (जेसीटीएसएल) के कर्मचारियों का आमरण अनशन आज छठें दिन भी जारी रहा।
अपनी मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से कर्मचारी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं और इसके लिए गत 22 मार्च से आमरण अनशन शुरु कर दिया था। सांगानेर डिपो पर कुछ कर्मचारी आमरण अनशन पर बैठे हैं।
हालांकि जेसीटीएसएल ने कर्मचारियों के बकाया दो महीनों का वेतन में से एक महीने का वेतन कल जारी कर दिया और वित्तीय सहायता प्राप्त होने पर फरवरी के वेतन का भुगतान भी शीघ्र कर देने का आश्वासन दिया गया है। जेसीटीएसएल ने कहा है कि कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक विचार किया जा रहा हैं।
कंपनी ने कहा कि जयपुर शहर में बसों की परिवहन व्यवस्था बनाये रखने के लिए वह कृतसंकल्पित तथा कर्मचारियों की वाजिब मांगों के प्रति प्रबंधन सजग है लेकिन वित्तीय स्थिति के कारण कंपनी कर्मचारियों को बोनस एवं एक्सग्रेसिया देने की स्थिति में नहीं है।


