मप्र में जयवर्धन, सचिन ने मंत्री का पदभार संभाला
मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन और विभागों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया है

भोपाल। मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन और विभागों के बंटवारे के बाद मंत्रियों ने पदभार संभालना शुरू कर दिया है। शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह और कृषि मंत्री सचिन यादव ने पदभार संभाल लिया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्धन सिंह ने शनिवार को मंत्रालय पहुंचकर अपना कार्यभार संभाला। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से परिचय लेने के बाद बैठक की। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि प्रदेश के हर नागरिक को बुनियादी सुविधाएं मिले, यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार सहन नहीं होगा और बेहतर काम करने वाले को प्रोत्साहन मिलेगा।
किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री सचिन यादव ने पदभार ग्रहण करने के बाद अधिकारियों की बैठक में कहा कि मध्यप्रदेश में किसानों के खेतों की मिट्टी और बीजों के परीक्षण का कार्य अब नि:शुल्क होगा। इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
यादव ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों से किए वादों को समय सीमा में पूरा किया जाएगा।
यादव ने बताया कि प्रदेश में सात राज्य बीज परीक्षण प्रयोगशालाएं ग्वालियर, उज्जैन, इन्दौर, भोपाल, जबलपुर, सागर और होशंगाबाद में संचालित हैं। इन प्रयोगशालाओं में किसान स्वयं के द्वारा तैयार किए गए बीज के नमूनों की जांच करवा सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रयोगशाला में बीज के नमूनों की शुद्धता, अंकुरण, नमी के परीक्षण के बाद शुद्धता की रिपोर्ट तैयार कर किसानों को नि:शुल्क दी जाएगी।
प्रमुख सचिव किसान कल्याण डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि प्रयोगशालाओं और संबंधित अधिकारियों को बीज एवं मिट्टी के नि: शुल्क परीक्षण किए जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं।


