Begin typing your search above and press return to search.
जयन्त सिन्हा 108 फीट ऊचे राष्ट्रध्वज तिरंगे का उद्घाटन करेंगे
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयन्त सिन्हा छह अगस्त को यहां डबोक हवाई अड्डे पर लगे 108 फीट ऊचे राष्ट्रध्वज तिरंगे का उद्घाटन करेंगे
उदयपुर। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयन्त सिन्हा छह अगस्त को यहां डबोक हवाई अड्डे पर लगे 108 फीट ऊचे राष्ट्रध्वज तिरंगे का उद्घाटन करेंगे। चित्तौड़गढ़ सांसद एवं डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे की सलाहकार समिति के चैयरमैन सी.पी.जोशी ने बताया कि देशभक्ति को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार की पहल पर यह ध्वज लगाया गया हैं।
उन्होंने बताया कि सिन्हा डबोक हवाई अड्डे का निरीक्षण एवं अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों के संचालन पर भी हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श करेंगे। उन्होने बताया कि गत तीन वर्षो में हवाई सेवा के विकास हेतु 60 करोड़ रुपये के कार्य प्रगतिरत होने के साथ-साथ कई नई उड़ाने भी उदयपुर एयरपोर्ट से आरम्भ हुई है।
Next Story


