लाल टोपी इन्हें खत्म करेगी- जया बच्चन
दो दिनों से तो संसद में केवल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन के तीखे तेवर छाए हुए हैं

संसद के शीतकालीन सत्र में सियासी पारा गरमाता जा रहा है, कभी कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच बहस देखने को मिलती है, तो कभी दूसरे दल के नेता आमने-सामने आ आते हैं...लेकिन पिछले दो दिनों से तो संसद में केवल समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद जया बच्चन के तीखे तेवर छाए हुए हैं...वो बीजेपी पर इस कदर बरस रही हैं कि बुरे दिनों का श्राप देने से लेकर लाल टोपी के बहाने तंज कस रही हैं...उन्होंने सदन में चर्चा के बाद मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव आ रहे हैं इसलिए ये लोग टारगेट कर रहे हैं. ये लोग लाल टोपियों से घबरा गए हैं. ये लाल टोपी ही इन लोगों को कटघरे में खड़ा करेगी...दरअसल आज जया बच्चन से समाजवादी पार्टी के नेताओं पर छापेमारी को लेकर सवाल किया गया था, इस पर उन्होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि उसके बुरे दिन अब बस आने ही वाले हैं...इससे पहले तो जया बच्चन ने बीजेपी को बुरे दिन आने का श्राप ही दे दिया था...सोमवार को सदन में चर्चा में हिस्सा लेने के लिए जया बच्चन का जब नाम लिया गया तो कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई...इसके बाद ट्रेजरी बेंच पर बैठे बीजेपी सांसदों के साथ सपा सांसद जया बच्चन की तीखी बहस हो गई...इस दौरान जया बच्चन बीजेपी के सांसदों पर भड़क गईं...और बात श्राप तक जा पहुंची जया बच्चन ने कहा कि मुझ पर निजी हमला किया गया, मैं आपको श्राप देती हूं कि आप लोगों के बुरे दिन आएंगे। आप गला ही घोंट दीजिए हम लोगों का, आप लोग चलाइए। जया बच्चन ने विपक्षी दलों के नेताओं से भी कहा कि आप बीन किसके आगे बजा रहे हैं...जया के इस श्राप के बाद सियासत में घमासान छिड़ गया है...बावजूद इसके उनके तल्ख तेवर शांत नहीं हुए हैं...


