Top
Begin typing your search above and press return to search.

राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन ने नामांकन दाखिल किया

राज्यसभा के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार जया बच्चन ने आज यहां अपना नामांकन दाखिल किया।

राज्यसभा चुनाव के लिए जया बच्चन ने नामांकन दाखिल किया
X

लखनऊ। राज्यसभा के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार जया बच्चन ने आज यहां अपना नामांकन दाखिल किया।

विधानभवन के सेंट्रल हाल में बच्चन के नामांकन दाखिल करते समय पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की सांसद पत्नी डिंपल यादव, किरणमय नंदा, अभिषेक मिश्रा और राजेंद्र चौधरी के अलावा सुब्रत राय सहारा मौजूद थे।
उत्तर प्रदेश की 10 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को मतदान होना है।

नामांकन के बाद जया बच्चन ने पार्टी आलाकमान और सरंक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रति अाभार जताया।
उन्होने कहा कि सपा नेतृत्व ने उन पर एक बार फिर विश्वास जताया है, इसके लिये वह उनकी शुक्रगुजार हैं।
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की जगह उनको तरजीह दिये जाने के सवाल पर श्रीमती बच्चन ने कहा “ क्या मैं सीनियर नहीं हूं।

गौरतलब है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा विधानसभा में 47 सीटों पर काबिज है और इस लिहाज से यह दल राज्यसभा की एक सीट का दावेदार है जबकि उसके दस विधायक फिर भी अन्य सीट के उम्मीदवार को समर्थन देने के लिये बचे रहेंगे।

उधर बसपा के 19,कांग्रेस के सात और रालोद का एक विधायक के अलावा सपा के 10 विधायक साथ हाे लिये तो विपक्ष के खाते में एक और सीट आ सकती है।

राज्यसभा में फिलहाल सपा के छह सांसद हैं। सपा के नरेश अग्रवाल,किरणमय नंदा और जया बच्चन समेत सभी का कार्यकाल दो अप्रैल को समाप्त हो रहा है।

बच्चन इससे पहले 2004, 2006 और फिर 2012 में समाजवादी पार्टी से उच्च सदन के लिए चुनी गई थीं।उधर, केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अाठ उम्मीदवारों के सोमवार को नामाकंन किये जाने की संभावना है।

दस में से आठ सीटों पर सत्तारूढ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के आसार हैं जबकि एक पर सपा की जीत पक्की है।

राज्यसभा चुनाव के लिये समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठजोड़ के बाद दसवीं सीट पर बसपा उम्मीदवार की जीत की संभावना प्रबल हो गयी है।

नामाकंन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 12 मार्च है। इसके अगले दिन नामाकंन पत्रों की जांच की जायेगी जबकि नाम वापसी की आखिरी तारीख 15 मार्च है।

अगर जरूरी हुआ तो 23 मार्च को मतदान सम्पन्न होगा और उसी दिन मतों की गिनती कर परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा में संख्या बल के लिहाज से विपक्ष के खाते में राज्यसभा की दो सीटें आ सकती है बशर्ते सपा, बसपा,कांग्रेस और रालोद एकजुट हों।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it