जेवर विधायक ने 2152 किसानों को कर्ज माफी के बांटे प्रमाण पत्र
जिले की तहसील जेवर परिसर में मंगलवार किसान ऋण मोचन के तीसरे चरण के तहत किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे गए

ग्रेटर नोएडा। जिले की तहसील जेवर परिसर में मंगलवार किसान ऋण मोचन के तीसरे चरण के तहत किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र बांटे गए। इस दौरान मौजूद जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने 2152 किसानों को कर्ज माफी के प्रमाण पत्र सौंपे।
किसान ही देश की सीमा के अंदर रह करके सुरक्षा और देश के अंदर देशवासियों की रोटी का प्रबंध अन्न व सब्जियां उगाकर करता है। आने वाला समय किसान और मजदूर का होगा। शीघ्र ही ऐसी कई योजनाओं की शुरुआत होने वाली है, जिससे प्रदेश का किसान संपन्न हो सकेगा और उसे कर्ज लेने की नौबत आएगी ही नहीं आएगी।
विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए आगे कहा कि ÓÓआज प्रदेश का एक ऐसा मुख्यमंत्री गददी पर बैठा है, जो संयासी है तथा वो 24 घंटे केवल प्रदेशवासियों के कल्याण के बारे सोचते रहता हैं। बडे पैमाने पर प्रदेश के गुंडो और बदमाशों के खिलाफ एक अभियान चलाया जा रहा है।
शीघ्र ही प्रदेश में भय मुक्त समाज का वातावरण स्थापित हो जाएगा। जनता धीरे-धीरे भय मुक्त वातावरण की अनुभूति का अनुभव करने लगी है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी जेवर राजपाल सिंह, तहसीलदार जेवर अभय सिंह समेत अन्य अधिकारी आसपास गांव के किसान मौजूद थे।


