जेवर कांड पीड़ित परिवार ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
तहसील दिवस में मंगलवार को जेवर कांड पीड़ित परिवार ने डीएम से मुलाकात
जेवर। तहसील दिवस में मंगलवार को जेवर कांड पीड़ित परिवार ने डीएम से मुलाकात की। परिवार ने 40 दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर जिलाधिकारी से वार्ता की। वही डीएम ने परिवार से कहा कि वो उनके साथ है और सही खुलासे का आश्वासन दिया। तहसील दिवस में अधिकारियों से मिलने के लिए जेवर कांड पीड़ित परिवार कस्बे के कुछ लोगों के साथ पहुंचे। यहां लोगों ने जिलाधिकारी एनबी सिंह से कहा कि 40 दिन का समय हो गया। लेकिन अभी तक इसका खुलासा नहीं हुआ है। परिवार के लोग असन्तुष्ट दिखे। वही जिलाधिकारी ने कहा कि वह परिवार के साथ है और इस पर कई टीम काम कर रही है। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने परिवार को सही खुलासे के आश्वासन दिया।
तहसील दिवस में जिलाधिकारी ने इस बार हर विभाग के अधिकारियों को अलग-अलग बैठाया। यहां कुछ समय से अधिकारी एक साथ जमा होकर बैठने लगे थे। वही जिलाधिकारी ने एक अपाहिज को तहसील में फर्श पर नीचे बैठे देखा, जिसपर उन्होंने दुख प्रकट किया और स्वास्थ्य विभाग को फटकार लगते हुए एसे लोगों का ध्यान रखने के लिए कहा। वही तहसील दिवस के बाद जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया, यहां उन्होंने स्कूल की इमारत को देख नाराजगी जाहिर की। इसके बाद वह जेवर बिजली घर पहुंचे और यहां निरीक्षण किया।
तहसील परिसर में एसएसपी ने किया पौधरोपण
तहसील दिवस में मंगलवार को एसएसपी व जिलाधिकारी पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना। तहसील दिवस में 44 शिकायतें मिली। जिनमे से 4 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वही जिलाधिकारी व एसएसपी ने तहसील में पौधरोपण किया। तहसील में मंगलवार को तहसील दिवस में एसएसपी लव कुमार व डीएम बीएन सिंह पहुंचे। लेकिन तेज गर्मी के कारण यहां लोग कम पहुंचे। यहां कुल 44 शिकायतें ही मिली। जिनमसे 4 का निस्तारण कर दिया गया।


