जेवर व अलीगढ़ के ग्रामीणों को मिली सर्विस रोड की सौगात
जेवर में लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाए जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर से स्यारौल तक सर्विस रोड बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है

ग्रेटर नोएडा। जेवर में लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाए जाने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे के किनारे जेवर से स्यारौल तक सर्विस रोड बनाए जाने का रास्ता साफ हो गया है।
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण पांच करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण करेगा। रविवार को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह व खैर के विधायक अनूप बाल्मिकी ने सर्विस मार्ग का शिलान्यास किया।
अलीगढ़ के स्यारौल गांव में आयोजित कार्यक्रम में विधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज ही के दिन विधानसभा चुनाव के परिणाम आए थे, जिसमें क्षेत्र के विकास व जनता की तरक्की की जिम्मेदारी आप लोगों ने मेरे कंधों पर डाली थी व इस सर्विस रोड को बनवाने का वादा मेरे द्वारा आपसे किया गया था।
आज इस मार्ग के बनने से अलीगढ़ व जनपद गौतमबुद्धनगर के दर्जनों गांव सीधे ग्रेटर नोएडा से जुड़ जायेंगे, जिससे नौकरीपेशा, नौजवानों व शिक्षार्थियों को बेहद फायदा होगा। यद्दपि मेरी विधानसभा जनपद गौतमबुद्धनगर का हिस्सा है, लेकिन आस-पास के जनपदों के ग्रामीणों को मूलभुत सुविधाएं उपलब्ध कराना, मैं अपना नैतिक दायित्व समझता हूं। भविष्य में जेवर क्षेत्र में उद्योग धंधों का विस्तार होने से आसपास के जनपदों के लोगों की तरक्की होना स्वाभाविक है। इस
मार्ग के बनने से जेवर में लगने वाले भारी टैफिक में तकरीबन 30 प्रतिशत की कमी आएगी, जिससे जाम की समस्या काफी कम हो जाएगी। स्यारौल से जेवर सर्विस रोड के शिलान्यास स्थल पर अवसर पर जनपद गौतमबुद्धनगर व अलीगढ के दर्जनों गांवों के सैंकडों लोग मौजूद रहे।


