Begin typing your search above and press return to search.
जौनपुर: सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने आज फर्जी नियुक्ति पत्र देकर सरकारी नौकरी देने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया ।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबाद शाहपुर पुलिस ने आज फर्जी नियुक्ति पत्र देकर सरकारी नौकरी देने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने बताया कि नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत सतहरिया चौकी प्रभारी अरविन्द यादव ने सैकड़ों बेरोजगारों को पुलिस भर्ती के नाम पर ठगने वाले गिरोह के सरगना सुरेश चन्द्र अस्थाना निवासी सुरहन थाना दीदारगंज जिला आजमगढ़ हाल पता सीतापुर रोड़ लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया।
चौधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी और इसके गिरोह के खिलाफ लाइन बाजार और इलाहाबाद के फूलपर थाने में मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Next Story


