जौनपुर: पुलिस टीम ने अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर एवं पंवारा पुलिस टीम ने शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से चार लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मछलीशहर एवं पंवारा पुलिस टीम ने शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मौके से चार लाख रुपये मूल्य की शराब बरामद की।
पुलिस अधीक्षक के के चौधरी ने आज यहां बताया कि मुखबिर की सूचना पर मछलीशहर और पंवारा क्ष्रेत्र की पुलिस ने कल रात थलोई गांव में छापा मारा।
पुलिस ने छापे के दौरान एक कार में शराब की जर्किन बरामद की। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो लोग भाग भाग गये।
चौधरी ने बताया कि तलाशी के दौरान फैक्ट्री से नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में रखा 400 लीटर ओपी, हरे नीले ड्रम में 50 लीटर मिलावटी शराब के साथ भारी मात्रा में प्लास्टिक की शीशियां, रैपर, होलोग्राम, स्टिकर, दफ्ती के गत्ते, पीले रंग का पावडर, पैकिंग मशीन, एक कार और एक मोटरसाइकिल की गयी।
उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी सत्य प्रकाश यादव सुजानगंज क्षेत्र के बारा गांव निवासी है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि फरार संजय यादव और पप्पू यादव उसके भाई हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।


