जौनपुर: यौन शोषण के मामले में प्रेमी समेत परिवार के नौ लोगों पर मुकदमा
उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई माह तक बलात्कार किए जाने के आरोप में प्रेमी समेत परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर कई माह तक बलात्कार किए जाने के आरोप में प्रेमी समेत परिवार के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि ग़ाज़ीपुर की रहने वाली एक युवती ने मुंगराबादशाहपुर इलाके के मादरडीह गाँव निवासी अपने प्रेमी दिनेश पटेल पर आरोप लगाया कि शादी का झांसा देकर वह उसे सात माह पहले भगाकर ले गया था और उसके साथ कई माह तक बलात्कार करता रहा।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने युवती की इच्छा के खिलाफ कानपुर के एक निजी अस्पताल में उसका गर्भपात करवा दिया और शादी से मुकर गया तथा मारपीट पर उतारू हो गया।
युवती की तहरीर पर कल मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने आरोपी दिनेश, उसके पिता राम आसरे, भाई शेखर, राज पटेल, राहुल, घनश्याम और बहन अनीता, वन्दना, सुयश के ख़िलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी फरार हैं। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।


