जौनपुर का स्लाटर हाऊस बंद,न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
जौनपुर ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी सभाओं में स्लाटर हाऊस बंद करने की घोषणा

जौनपुर ! भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी सभाओं में स्लाटर हाऊस बंद करने की घोषणा के मद्देनजर जाैनपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के शेख मोहामिद मोहल्ले में कई वर्षो से बगैर लाईसेन्स के चल रहे स्लाटर हाऊस को आज नगर पालिका प्रशासन ने सील कर दिया है।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार नगर पालिका ने यह कार्रवाई उच्च न्यायालय के आदेश पर की। उधर, स्लाटर हाऊस को सील करने पहुंची नगर पालिका की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
उन्होंने बताया कि शेख मोहामिद मोहल्ले में काफी अरसे से घनी आबादी के बीच स्थित स्लाटर हाऊस में प्रतिदिन दो सौ से ढाई सौ जानवर काटे जाते थे। उसके बाद जानवरों का खून और कचरा सीधे गोमती नदी में बहाया जाता रहा था। इस स्लाटर हाऊस को बंद कराने के लिए स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता ने पहले नगर पालिका जिला प्रशासन से गुहार लगायी लेकिन राजनीतिक संरक्षण होने के कारण बंद नही हो सका ।
श्री गुप्ता ने थक हारकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया और न्यायालय के आदेश पर स्लाटर हाऊस को बंद करने का आदेश दिया गया। सुनवाई के दरम्यान पता चला कि इस स्लाटर हाऊस को प्रदूषण नियंत्रण विभाग ने अनुमति ही नहीं दी थी। अदालत के आदेश पर आज नगर पालिका प्रशासन ने स्वच्छ गोमती अभियान के पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्लाटर हाऊस को सील कर दिया।


