जाट समाज 18 फरवरी को मनायेगा बलिदान दिवस
जाट समाज 18 फरवरी को “बलिदान दिवस“ मनायेगा। यह घोषणाा आज यहां अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने एक प्रेसवार्ता में की।

चंडीगढ़। जाट समाज 18 फरवरी को “बलिदान दिवस“ मनायेगा। यह घोषणाा आज यहां अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने एक प्रेसवार्ता में की।
उन्होंने कहा कि फरवरी 2016 के और इस वर्ष जनवरी से मार्च तक चले आंदोलन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केंद्र सरकार के प्रतिनिधि केंद्रीय मंत्री बीरेन्द्र सिंह व पी.पी.चौधरी की उपस्थिति में दिल्ली के हरियाणा भवन में वार्ता के बाद छह माँगों पर मीडिया के सामने समझौते को लागू करने का वायदा किया था।
आज उपरोक्त वायदे को 10 महीने बीत चुके हैं लेकिन अभी भी सरकार ने सभी माँगें पूरी नहीं की हैं। इस लिये जाट समाज ने आज फिर यह निर्णय लिया है कि जब तक सभी 6 माँगें पूरी नहीं हो जाती हैं तब तक संघर्ष जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि 2010 से अब तक 29 नौजवान भाइयों बहनों को आंदोलनों में जानें गंवानी पड़ी है इसलिये उनके “बलिदान“ के लिये उनकी याद में 18 फरवरी को “बलिदान दिवस” का आयोजन किया जायेगा और बलिदान दिवस पर ही भविष्य के आन्दोलन की रणनीति घोषित की जायेगी।
उन्होंने कहा कि इस दिन देशभर में सभी जाट बाहुल्य जिलों पर 18 फरवरी 2018 को “बलिदान दिवस” पर रैलियों का आयोजन किया जायेगा।


