जारचा पुलिस ने गिरफ्तार किए दो शातिर चोर
जारचा कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बाइको को चोरी करने वाले दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किए है

ग्रेटर नोएडा। जारचा कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-एनसीआर में बाइको को चोरी करने वाले दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार किए है। शातिर बाइक चोर मिनटों में बाइक को चोरी लिया करते थे जहां एक चोर बड़े ही शातिर तरीके से चोरी किया करता था।
दूसरा बाइक चोर मैकेनिक था वो बाइक का इंजन व चेसिंस नम्बर दूसरी बाइक से बदल देता था। जिस के कारण व्यक्ति अपनी बाइक को पहचान भी नहीं पाता था। वो बाइक के चेसिंस नम्बर से गच्चा खा जाते थे फिर ये लोग बाइक को बाजार में किसी भी कीमत में बेच दिया करते थे। पुलिस ने इनके पास से जारचा पुलिस ने सात बाइक और एक स्कूटी बरामद की है।
जारचा कोतवाली ने दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है जो शादी समारोह, भीड़भाड़ वाली जगह व बाजार से पल भर में बाइक चुरा लेते थे। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया एक चोर माजिद एक बाइक मैकेनिक है जिसकी सिकन्द्राबाद में बाइक मैकेनिक की दुकान है वो अपने दोस्त शारुक के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में बाइक चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे।


