चीन के साथ सभी मुद्दों पर खुले दिल से बात जारी रखेगा जापान
जापान ने कहा है कि वह चीन के साथ वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर खुले दिल से बात जारी रखेगा

टोक्यो। जापान ने कहा है कि वह चीन के साथ वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर खुले दिल से बात जारी रखेगा।
जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव काटसुनोबू काटो ने सोमवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सूगा ने शुक्रवार को एक संयुक्त वक्तव्य में ताइवान में शांति और स्थिरता के लिए समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने हांगकांग में मानवाधिकार और चीन के शिनजियांग स्वायत्त क्षेत्र की स्थिति को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की । दोनों देशों ने दक्षिण चीन सागर में चीन की गतिविधियों का भी साफ तौर पर विरोध किया ।
चीन ने इस बयान का कड़ा विरोध करते हुए कहा कि ये मुद्दे चीन के आंतरिक मामले हैं।
काटो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, “ चीन को लेकर कई चिंताजनक मुद्दे हैं। जापान चाहता है कि चीन के साथ उच्च स्तरीय बातचीत के जरिए एक-एक करके ये मुद्दे हल कर लिए जायें।”
काटो ने कहा था कि चीन की मूल स्थिति यथावत है। चीन को मजबूत कार्रवाई के लिए कहा जायेगा।


