जापान के नए सम्राट नारुहितो से मिलने वाले पहले विदेशी नेता बने राष्ट्रपति ट्रम्प
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज जापान के नए सम्राट नारुहितो से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता बनाकर इतिहास रच दिया

टोक्यो । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने आज जापान के नए सम्राट नारुहितो से मुलाकात करने वाले पहले विदेशी नेता बनकर इतिहास रच दिया।
जापान टूडे की रिपोर्ट के अनुसार सम्राट नारुहितो की एक मई को ताजपोशी हुई थी। जिसे रेवा युग या खूबसूरत सौहार्द कहा जाता है। शट्रम्प ने अपनी जापान यात्रा की शुरुआत सम्राट नारुहितो और उनकी पत्नी, महारानी मसाको से हाथ मिलाकर की, सम्राट और महारानी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का अभिवादन किया।
トランプ大統領は安倍首相と共に皇居での歓迎式典に出席しました。@POTUS & @AbeShinzo at the Imperial Palace for the Welcome Ceremony. #POTUSinJapan 🇺🇸🇯🇵 pic.twitter.com/eCRuWD85Jx
— アメリカ大使館 (@usembassytokyo) May 27, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति इस समय जापान के चार दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं। ट्रम्प का धूमधाम से स्वागत किया गया, जो आकर्षण का केन्द्र था। स्वागत समारोह में दोनों देशों के राष्ट्रगान की धुन बजाई गई।
トランプ大統領とメラニア夫人は、天皇、皇后両陛下との会見に臨みました。@POTUS & @FLOTUS were received by Their Majesties the Emperor and Empress of Japan. #POTUSinJapan 🇺🇸🇯🇵 pic.twitter.com/A08ST2PJQ5
— アメリカ大使館 (@usembassytokyo) May 27, 2019
अमेरिकी राष्ट्रपति का अगला पड़ाव अकासाका पैलेस होगा जो कि एक जापानी गेस्ट हाउस है। वहां वह दोपहर का भोजन करेंगे और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्राट की ओर से महल में आयोजित शाही भोज में ट्रम्प सम्मानीय अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे।


