Top
Begin typing your search above and press return to search.

शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करेगी जापान की फुकुओका सिटी और दिल्ली

जापान की फुकुओका सिटी और दिल्ली के स्कूलों के बीच ऑनलाइन एक्सचेंज कार्यक्रम को लेकर सहमति बनी

शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग करेगी जापान की फुकुओका सिटी और दिल्ली
X

नई दिल्ली। जापान की फुकुओका सिटी और दिल्ली के स्कूलों के बीच ऑनलाइन एक्सचेंज कार्यक्रम को लेकर सहमति बनी। यह कार्यक्रम शुरू हो चुका है। इसके तहत दिल्ली के स्कूलों में बच्चे जापानी भाषा की पढ़ाई कर रहे हैं। साथ ही फुकुओका और दिल्ली एजुकेशन बोर्ड आपस में लगातार संपर्क में हैं।

सोमवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जापानी भाषा अब दिल्ली के कई सरकारी स्कूलों में सिखाई जाती है। सैकड़ों छात्र जापानी भाषा की पढ़ाई कर रहे हैं। शहर के दो स्कूलों के छात्रों के बीच ऑनलाइन इंटरेक्शन होता है।

दरअसल, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मिलने सोमवार को जापान के फुकुओका प्रीफेक्चरलए गवर्नमेंट का 35 सदस्यीय डेलीगेशन दिल्ली सचिवालय पहुंचा। यह डेलीगेशन फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट की वाइस गवर्नर आकिए ओमगारी के नेतृत्व में आया था। डेलीगेशन में फुकुओका प्रीफेक्चरल असेंबली के वाइस चेयरपर्सन माकोतो सासाकि समेत अन्य सदस्य शामिल थे।

यह डेलीगेशन दिल्ली सरकार और फुकुओका प्रीफेक्चरल गवर्नमेंट (एफपीजी) के बीच ट्विनिंग समझौते की 15वीं वर्षगांठ मनाने के लिए दिल्ली आया है। 5 मार्च 2007 को दोनों के बीच पहली बार यह एमओयू हस्ताक्षर किए गए थे और अभी भी जारी है। 15वीं वर्षगांठ समारोह के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और फुकुओका प्रान्त की वाइस गवर्नर आकिए ओमागारी के बीच ट्विनिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।

इसके अनुसार, यह समझौता अब तीन साल यानी 31 मार्च 2026 के लिए बढ़ा दिया गया है। फुकुओका प्रीफेक्चरल गर्वनमेंट और दिल्ली सरकार के बीच सहयोग के जिन क्षेत्रों पर परस्पर बल दिया गया है, उसमें प्रमुख रूप से पर्यावरण, संस्कृति, पर्यटन, हेरिटेज, शिक्षा और यूथ एक्सचेंज शामिल हैं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी स्कूलों में पेरेंट्स की नियमित बैठकें और हैप्पीनेस क्लासेस ने बच्चों का व्यक्तित्व विकास किया है। इसके अलावा, हमने बिजनेस ब्लास्टर्स प्रोग्राम नाम से एक नई पहल शुरू की है। इसका उद्देश्य सीनियर बच्चों में आंत्रप्रिन्योरशिप कौशल को बढ़ावा देना है, ताकि वो नौकरी ढूंढने वाले की जगह नौकरी देने वाले बन सकें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it