जाप ने 12 वीं परीक्षा परिणाम की न्यायिक जांच की मांग की
राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने नीतीश कुमार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के 12 वीं की परीक्षा में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं के फेल होने की 72 घंटे के अंदर न्यायिक जांच कराने की मांग की
पटना। जन अधिकार पार्टी (जाप) के संरक्षक और बिहार के मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) के 12 वीं की परीक्षा में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं के फेल होने की 72 घंटे के अंदर न्यायिक जांच कराने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो पार्टी चरणवद्व आंदोलन करेगी ।
यादव ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि इंटर की परीक्षा में आठ लाख से अधिक परीक्षार्थी फेल हुए हैं , इसके बाद भी सरकार इस मामले को लेकर तनिक भी गंभीर नहीं है ।
इस मामले पर मुख्यमंत्री कुमार और उनके मंत्री के साथ ही बीएसईबी के अध्यक्ष के बयान अलग-अलग आ रहे हैं जिसके कारण छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुयी है ।
सांसद ने सवालिया लहजे में कहा कि परीक्षा में वस्तुनिष्ट प्रश्न में कई परीक्षार्थियों को एक और दो अंक दिये गये हैं जो अपने आप में सवाल खड़ा करता है ।
इसी तरह इंटर के परीक्षार्थी इंजीनियरिंग की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल तो हुए हैं लेकिन उन्हें 12 वीं फेल कर दिया गया । उन्होंने कहा कि बिहार के छात्रों में मेधा की कमी नहीं है , लेकिन मूल्यांकन में गड़बड़ी के कारण बच्चे फेल हुए हैं ।


