जकांछ के प्रदेश प्रवक्ता ने जान के खतरे की आशंका जताते हुए मांगी पुलिस सुरक्षा
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने मुख्यमंत्री से जान का खतरा बताकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।

रायपुर । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश प्रवक्ता अशोक शर्मा ने मुख्यमंत्री से जान का खतरा बताकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
शर्मा ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि उन्होने पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी और पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को आवेदन देकर मुख्यमंत्री से खुद को जान का खतरा बताते हुए उनकी और उसके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
शर्मा ने बताया कि श्री बघेल व अन्य के विरूद्ध आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर धारा 120 भा.द.सं. एवं धारा 13 1(डी) सहपठित धारा 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज है जिस पर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो द्वारा खात्मा कार्यवाही की जा रही है।उन पर लगातार प्रकरण वापस लेने हेतु विभिन्न माध्यम से प्रयास किये जा रहे हैं।उक्त परिस्थिति में मुझे एवं मेरे परिवार को भय उत्पन्न है।जिसके मद्देनजर सुरक्षा प्रदान की जाए।


