Top
Begin typing your search above and press return to search.

बिना मापदण्ड के संचालित 43 अशासकीय स्कूलों की मान्यता रद्द

जांजगीर! जांजगीर शिक्षा जिला के 5 विकासखंडों के 43 अशासकीय स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बंद हुए स्कूलों की सूची मंगलवार को जारी की है।

बिना मापदण्ड के संचालित 43 अशासकीय स्कूलों की मान्यता रद्द
X

जिला शिक्षा अधिकारी ने की कार्रवाई, 5 विकासखण्डों संचालित किए जा रहे थे स्कूल
जांजगीर! जांजगीर शिक्षा जिला के 5 विकासखंडों के 43 अशासकीय स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बंद हुए स्कूलों की सूची मंगलवार को जारी की है। संबंधित स्कूलों में आगामी शिक्षा सत्र के लिए विद्यार्थियों का प्रवेश नहीं लिया जा सकेगा। जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्कूल शिक्षा विभाग ने नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत कुलदीप ज्ञान गंगा जांजगीर, ज्ञानमंदिर पेण्ड्री, विद्या निकेतन भड़ेसर, अनुषा जोगी उच्चतर माध्यमिक शाला कुटरा, जनभागीदारी हाईस्कूल घुठिया, स्वाम विवेकानंद हाईस्कूल सेंदरी, बिविवि गिद्धा, महमाई स्कूल सेमरा, ज्ञानकुंज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमोरा, जिज्ञासा इंग्लिश मीडियम स्कूल गोधना, आदर्श विद्या मंदिर कांसा, संस्कार विद्या मंदिर कांसा, आशासकीय ज्ञानदीप प्राथमिक शाला बरभांठा, ग्रेस कोटिया, शबरी देवी कटौद, बलौदा विकासखंड अंतर्गत अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेवई, इंदिरागांधी स्कूल पनोरापारा, ज्ञानभारती कुरमा, मां जयजगनी बगडबरी, अशासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काटापाली, अशासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा खिसोरा, अशासकीय हाईस्कूल उदयपुर, मां सरस्वती अंगारखार, मां गायत्री डोंगरी, मां सरस्वती पोंच, एमएस भार्गव लेवई, सिद्धबाबा केराकछार, लक्ष्मीबाई करमंदा, मां सती विद्यापीठ बिरगहनी, बम्हनीडीह विकासखंड अंतर्गत महात्मा गांधी लखाली, सार पब्लिक बाराद्वार, डीआरके सेमरिया, आरडीके तालदेवरी, लाल साहब अमरूवा, पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत रामलाल गुरूजी भैसों, मां सती नवापारा, महानदी चुरतेला, सरस्वती शिशु मंदिर खोरसी, शिव शक्ति खोरसी, संत माता कर्मा खोरसी, अशासकीय विद्या मंदिर पेण्ड्री, जागृति स्कूल मुलमुला और अकलतरा विकासखंड अंतर्गत मां भवानी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पीपरसत्ती की मान्यता रद्द की है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पहली बार की गई मान्यता रद्द करने की कार्यवाही से प्राइवेट स्कूल संचालकों में हडक़ंप मचा हुआ है।
आगामी शिक्षण सत्र में प्रवेश पर लगी रोक
कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर ने विभागीय कामकाज समीक्षा करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अशासकीय स्कूलों का निरीक्षण करवाया गया है। शासन के निर्धारित मापदण्ड पालन नहीं करने वाले स्कूलों की मान्यता समाप्त कर दी गई है। इन स्कूलों में आगामी शिक्षण सत्र में प्रवेश प्रक्रिया नहीं होगी। जांजगीर शिक्षा जिला के कुल 43 अशासकीय स्कूलो को बंद किया गया है। कलेक्टर ने इसकी सूचना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दोनो जिला शिक्षा अधिकारियों को दिए गए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it