अवैध ईंट भट्ठा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं, हौसले बुलंद
जांजगीर ! सक्ती क्षेत्र के ग्राम मल्दी, भालूडेरा, भक्तुडेरा, सूवाडेरा, सराईपाली, लवसरा, परसदा, जेठा, पोरथा, असौंदा, सेन्द्री, मोहगांव, डोंगिया सहित विभिन्न ग्रामो में अवैध लाल ईंट भट्ठा संचालित

जांजगीर ! सक्ती क्षेत्र के ग्राम मल्दी, भालूडेरा, भक्तुडेरा, सूवाडेरा, सराईपाली, लवसरा, परसदा, जेठा, पोरथा, असौंदा, सेन्द्री, मोहगांव, डोंगिया सहित विभिन्न ग्रामो में अवैध लाल ईंट भट्ठा संचालित किये जा रहे हैं, जिसके चलते भारी मात्रा में प्रदूषण फैल रहा हैं क्योंकि इन भठ्ठों से उडऩे वाले कोयले एवं भूषों की राख एवं धुँए से लोगों को कई प्रकार की गम्भीर बीमारियां होने लगी हैं। इन क्षेत्रों में लगातार कई वर्षों से नदी नालों के किनारे मिट्टी का कटाव कर्र ईंट भटटो का संचालन किया जा रहा हैं परन्तु खनिज प्रशासन इस ओर किसी भी प्रकार का ध्यान नही दे रही हैं। केवल खानापूर्ति के नाम पर छोटी-मोटी कार्यवाही कर बाकी भटटो से वसूली करने में लगे हुए हैं जबकि क्षेत्र में सूक्ष्म जांच करायी जाये तो प्रत्येक गांव में 5 से 7 लाख ईंट एक-एक भटटा संचालकों द्वारा बनायी जा रही हैं। खनिज शाखा के द्वारा केवल 40 हजार, 50 हजार ईंट की रसीद काटकर शासन-प्रशासन को लाखों रूपये का राजस्व क्षति पहुँचायी जा रही हैं जबकि शासन द्वारा 1 लाख ईंट पर 40 हजार रूपये रायल्टी लेने का प्रावधान हैं, परन्तु खनिज अधिकारियो के द्वारा मौके पर जाकर भटटा संचालकों से सांठ-गांठ कर कम ईंटों का निर्माण किया जाना दर्शाकर अपनी जेबे गरम करने में लगे हुए हैं, जबकि अवैध ईंट भटटा संचालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला कलेक्टर एस. भारतीदासन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, खनिज निरीक्षक को पत्र क्र. 575/ख.लि./2016 जांजगीर 15 जुलाई 2016 को जिले में अवैध रूप से स्थापति तथा संचालित होने वाले ईंट भटटो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया हैं। पत्र में लिखा गया था कि राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी से भी मौंके का जाँच कराकर कार्यवाही करे एवं जिला स्तरीय टास्कफोर्स की बैठक के दौरान भी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया था जिसमें कलेक्टर ने उल्लेखित किया था कि यदि मौके पर ईंट निर्माण करते हुए कोई न पाया जाये तब भी मौके पर पड़ी ईंटो को जब्त कर प्रकरण प्रेषित किया जाये तथा इस कार्य में संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव को भी निर्देशित किया गया था कि अगर ग्राम पंचायत क्षेत्र में ईंट भटटा संचालित किया जा रहा हैं तो सरपंच, सचिव के विरूद्ध भी कार्रवाई करने की बात कही गयी थी, परन्तु सक्ती राजस्व अधिकारियों द्वारा अब तक किसी भी ईंट भटटा संचालको के विरूद्ध कार्यवाही नही की गई है।
शीघ्र कार्रवाई की जाएगी-लकड़ा
इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी अजय किशोर लकड़ा ने बताया कि कलेक्टर से निर्देश प्राप्त हुआ हैं जल्द र्ही र्इंट भटटा संचालकों पर टीम गठित कर कार्यवाही की जायेगी।


