आवास योजना की सूची में गड़बड़ी,ग्रामीणों में रोष
नवागढ़ विकासखण्ड के 33 ग्राम पंचायतो के लोग पहुंचे जिला पंचायत जांजगीर ! प्रधानमंत्री आवास योजना को सरकार ने गरीब बेसहारों के लिए गांव-गांव में पंचायत के माध्यम से पहुंचाने का बीड़ा उठाया है।

नवागढ़ विकासखण्ड के 33 ग्राम पंचायतो के लोग पहुंचे जिला पंचायत
जांजगीर ! प्रधानमंत्री आवास योजना को सरकार ने गरीब बेसहारों के लिए गांव-गांव में पंचायत के माध्यम से पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। वही गांव के मुखिया सरपंच एवं सरकारी मुलाजिम सचिव की मिली भगत से जरूरतमंद ग्रामीणों के बाहर रहने व रोजी रोटी की तलाश में पलायान सहित पक्के मकान में निवास करने जैसे अनेक खामी दर्शाकर अपात्र सूची में डाल इस योजना से बेदखल कर दिया गया है। पात्र हितग्राही अपनी फरियाद लेकर आज दोपहर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे थे जहां सीईओ से मुलाकात नहीं हो पाने से ग्रामीण फिलहाल लौट गये है। नवागढ़ विकासखण्ड के करीब 33 ग्राम पंचायतों से इस तरह की शिकायत का दावा किया जा रहा है। जिसमें कई गांवो से हितग्राही आज जिला पंचायत पहुंचे थे। मीडिया से चर्चा के दौरान इन लोगों ने बताया कि गांव के सरपंच व सचिव ने पात्र सूची से यह कहते हुए बाहर कर दिया गया कि संबंधित हितग्राही पलायन करने व अन्यत्र स्थान पर निवास करने जैसी खामियां गिना दी गयी और कर नीचे क्रम के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिला पात्रो को योजना से वंचित कर दिया गया है। सूची जारी होने के बाद ऊपर क्रम के हितग्राहियों को इस आशय की जानकारी हुई जिसमें उनके नाम के आगे पलायन व अन्यत्र स्थान तथा पक्के मकान लिखकर उन्हे अपात्र घोषित कर दिया गया है और अपने चेहतों को सीधा-सीधा लाभ पहुंचा गया है। जिससे नाराज ग्रामीणों ने आज 50 से अधिक की संख्या में जिला पंचायत जा धमके और उन्होंने अपनी पीड़ा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपाल अधिकारी अजीत बसंत को सुनाने इंतजार करते रहे मगर दुर्भाग्य से इनकी मुलाकात सीईओ से नहीं हो सकी और ग्रामीण बैरंग वापस लौट गये। शिकायत करने वालों में नवागढ़ ब्लॉक के पचरी निवासी हेमाभारती पिता शिव कुमार, ग्राम ठाकुरदिया कलीराम साण्डे पिता बदाल सिंह जिनका नाम 5 नम्बर में था, पचरी निवासी जेठूराम नायक जिनका नाम दूसरे नम्बर था, ग्राम मिस्दा निवासी ब्यासनाराय सूर्यवंशी पिता गोविन्द सूर्यवंशी जिसका नाम पहले नम्बर पर था, केरा निवासी शंकर गोड़ पिता धनसाय गोड़ नाम पहले नम्बर था। जिन्हे हटा कर ग्राम पंचायत के कर्ता-धर्ताओं ने अपने करीबी लोगों काम नाम सूची में शामिल कर दिया गया।
उपाध्यक्ष ने लगाया सरपंच व सचिवों पर गंभीर आरोप
जिला पंचायत ग्रामीणों से साथ शिकायत लेकर पहुंचे नवागढ़ जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष गणेशराम साहू ने पंचायतों के सरपंचों व सचिवो पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह पूरा खेल पैसो के लेन-देन को लेकर किया गया जिसके चलते पात्रता सूची में हेर-फेर करते हुए पात्र लोगो को विभिन्न कारण दर्शा योजन से वंचित रख उसके नीचे क्रम वालो को लाभ दिलाने का काम किया गया है। जिसकी शिकायत जनपद व जिला पंचातय में की गयी है।
शिकायतकर्ता जांच में नहीं कर रहे सहयोग-नायक
मामले के संबंध में नवागढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जीएस नायक का कहना है कि इस संंबंध में उन्हे शिकायत जनपद उपाध्यक्ष द्वारा की गयी है। जिस पर जांच कमेटी का गठन किया गया है, इस कमेटी में शिकायतकर्ता को भी शामिल किया गया है। मगर वे जांच में सहयोग नहीं कर रहे है।
दोषियों पर खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई - सीईओ जिपं.
प्रधानमंत्री आवास योजना गरीबो के लिए महत्वपूर्ण योजना है जिसकी प्राथमिकता सूची पूर्व से ही निर्धारित की जा चुकी है। इस सूची में किसी भी प्रकार का फेर-बदल किया जाना उचित नहीं है। शिकायत मिलने पर इसकी गंभीर से त्वरित जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाही की जावेगी।
विकलांग होने के बाद गांव के मुखिया को नहीं आया तरस
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से वंचित जिला पंचायत अपनी फरियाद लेकर ग्राम कटौद के जवाहर सूर्यवंशी ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि गांव के मुखिया को मेरे विकलांगता पर भी तरस नहीं और मेरे हक की योजना को अपने करीबियों में रेवड़ी तरह बाट दिया। इसी तरह कटौद के ही सुदामा जो कि वह आंख से विकलांग है अन्य ग्रामीणों के सहारे से वह जिला पंचायत पहुंचा था। जिन्होंने अपनी दर्द का बया इस तरह किया कि सुनने वाले भी ग्राम कटौद के सरपंच सचिव को कोसने लगे।


