नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर ! पहरिया गांव में एक युवक ने 6 साल के नाबालिक के साथ दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है,

जांजगीर ! पहरिया गांव में एक युवक ने 6 साल के नाबालिक के साथ दुष्कर्म का सनसनी खेज मामला सामने आया है, बच्ची के परिजनो ने उसकी हालत देख कर पुलिस को घटना की सूचना दी और बच्ची की निशानदेही पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाना क्षेत्र के गांव पहरिया में आज सुबह बिष्णु साहू पिता हेमलाल साहू चाय पीने के बहाने बस स्टेण्ड स्थित कैवर्त होटल आया था और होटल में बैठी एक 6 वर्ष के नाबालिग बच्ची को बहला फुसला कर खेत में बेर खिलाने ले गया था और वहां बच्ची के साथ दुष्कर्म किया ण्कुछ देर बाद बच्ची गंभीर हातल मे घर पहुंची। जहां खून से सनी बेटी को देख कर परिजनों को मामला समझ में आ गया। इस घटना की सुचना बलौदा पुलिस को दी। मामले की सूचना मिलने के बाद बलौदा पुलिस बल मौके मे पहुची और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 376 (2), (झ)366 आईपीसी लैगिग अपराध की धारा 6 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।


