Top
Begin typing your search above and press return to search.

रेलवे अण्डरब्रिज के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना

जांजगीर ! राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में सक्ती एवं जेठा के बीच रेल्वे समपार पर अण्डरब्रिज की मांग को लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से आवाज उठाते रहे।

रेलवे अण्डरब्रिज के लिए ग्रामीणों ने दिया धरना
X

प्रशासन के आश्वासन के बाद ग्रामीण लौटे
जांजगीर ! राष्ट्रीय राजमार्ग 49 में सक्ती एवं जेठा के बीच रेल्वे समपार पर अण्डरब्रिज की मांग को लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से आवाज उठाते रहे। जो आज समपार के पास टेंट लगाकर धरने पर बैठ गये थे। करीब 3 घंटे के धरना प्रदर्शन के बीच रेल्वे के उच्चाधिकारियों की टीम मौके पर पहुंच स्थिति स्पष्ट करते हुये शीघ्र अण्डरब्रिज का निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिये, जिसके बाद धरना खत्म हुआ।
राष्ट्रीय राज्य मार्ग 49 से लगे हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के सक्ती एवं जेठा स्टेशन के बीच स्थित ग्राम मल्दी के मानव रहित रेल्वे फाटक क्र. 323 पर अण्डर ब्रिज की मांग लगातार क्षेत्रवासियों द्वारा लम्बे अर्से से की जा रही है, परन्तु प्रशासन द्वारा इनकी मांगो को अनदेखा किया जा रहा था। जिसके चलते ग्राम मल्दी, भालूडेरा, पोरथा, नन्दौर, डोंगिया, सुवाडेरा सहित कई गाँव के लोगों द्वारा अपनी मांग पूर्ण न होने पर 23 अप्रैल को सभी संबंधित अधिकारियों को लिखित में सूचना देकर रेल रोको आन्दोलन किया गया था। आंदोलन की जानकारी रेल्वे एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के होने पर उन्होंने आने वाले वर्षा ऋतु के पूर्व अण्डरब्रिज के निर्माण का आश्वासन देकर आन्दोलन को समाप्त कराया। इस समपार से विभिन्न गांवो के महिला एवं पुरूष मल्दी समपार पहुंचकर शांति पूर्वक रेल रोको आन्दोलन के लिए इक_ा हुए। पूर्व में दिये ज्ञापन के अनुसार सूचना पाते ही रेल्वे प्रशासन, पुलिस विभाग बल मौके पर पहुंची हुई थी। जो रेल रोको आन्दोलनकारियों से चर्चा कर उन्हें आश्वासन दिया कि बरसात के बाद इस समपार पर अण्डरब्रिज का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा और इसकी सारी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई हैं, जल्द ही निविदा बुलाकर कार्य आरम्भ कर दिया जायेगा। यह जानकारी उपस्थित सहायक मण्डल इंजीनियर श्री मंत्री ने लोगों को बताया। ग्रामवासियों ने बताया कि मल्दी समपार पर अण्डरब्रिज नहीं होने के कारण अक्सर किसी महिला एवं पुरूष की तबीयत खराब होती हैं तो गांव तक कोई भी वाहन नहीं पहुंच पाता और न ही गर्भवती महिलाओं को समय में प्रसव के लिए स्वास्थ्य केन्द्र तक पहुँचाया जा सकता हैं। यह कोई एक ही गांव की ही बात नही हैं इस मानव रहित फाटक के रेल लाईन से कई ग्रामो के लोग गुजरते है, परन्तु रेल्वे प्रशासन द्वारा इस मानव रहित समपार के सामने रास्ते में बडे-बडे रेल्वे के खम्भे गाडक़र रास्ते को बंद कर दिया गया हैं, जबकि विगत कई वर्षों से इसी सडक़ से हमारे गांव के लोगों द्वारा आना-जाना किया जाता रहा हैं, परन्तु रेल्वे प्रशासन के ऐसे हठ धर्मिता पूर्ण आचरण के चलते लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। प्रशासन द्वारा हमें जो आश्वासन दिया गया हैं उसे समय रहते पूर्ण नही किया गया तो अण्डर ब्रिज के लिए उग्र आन्दोलन किये जाने की बात ग्रामीणों ने दोहराई है। सहायक मण्डल इंजीनियर चाम्पा द्वारा अगले बरसात पूर्व कार्य पूूर्ण होने की आश्वासन उपस्थित सभी महिला एवं पुरूष को दी, इसके पश्चात ही इनका आन्दोलन समाप्त हो गया। इस संबंध में उपस्थित सहायक मण्डल इंजीनियर मंत्री ने बताया कि ग्रामवासियों द्वारा मल्दी मानव रहित रेल्वे फाटक क्र. 323 पर अण्डर ब्रिज बनाने की माँग की थी जिसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया पूर्ण कर लिया गया है और अगले बरसात से पहले यह अण्डरब्रिज बनकर तैयार हो जायेगा, तब तक वैकल्पिक व्यवस्था के लिए सुवाडेरा अण्डरब्रिज जहां बरसात के समय पर पानी भर जाता हैं उसे 2 फीट पाटकर सडक़ का निर्माण किया जायेगा और फाटक के पास 2 मीटर आने-जाने के लिए रास्ता बनाया जायेगा साथ ही उन्होंने बताया कि मल्दी अण्डर ब्रिज हेतु पूर्व में निविदा स्वीकृत हो चुकी है, लेकिन किसी कारणवश संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ नही कराया गया था, जिसके लिए अब पुन: निविदा आमंत्रित कर मल्दी अण्डर ब्रिज का निर्माण ग्रामवासियों की सुविधा के लिए किया जायेगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it