मजदूर दिवस पर ट्रेड यूनियन ने रखी 6 मांग
जांजगीर ! मई दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ तृवशा कर्मचारी संघ के जिला कार्यालय में आज जिले भर के टे्रड यूनियन से संबद्ध कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य इकठ्ठे हुये।

कर्मचारी भवन में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठन के लोग शामिल
जांजगीर ! मई दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ तृवशा कर्मचारी संघ के जिला कार्यालय में आज जिले भर के टे्रड यूनियन से संबद्ध कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी व सदस्य इकठ्ठे हुये। जिसमें प्रेरक संघ, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुशल-अकुशल श्रमिक संगठन से जुड़े सदस्य सहित कई संगठन के लोग शामिल हुये। यहां संक्षिप्त सभा उपरांत रैली की शक्ल में अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम 19 सूत्रीय मांग का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 13 मांगे राष्ट्रीय स्तर तथा राज्य स्तर की 6 प्रमुख मांगे शामिल है।
श्रमिक दिवस पर कर्मचारी भवन केरा रोड जांजगीर के सामने ट्रेड यूनियन से संबंद्ध विभिन्न कर्मचारी संगठनों श्रमिक साथियों प्रेरक, कोटवार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, कुशल-अकुशल श्रमिक संगठन से जुड़े राजमिस्त्री कल्याण संघ शिक्षाकर्मी संघ के सैकड़ों कर्मचारी एकत्रित हुए थे। जहां अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिकों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई गई। कर्मचारी भवन में एकत्रित सदस्यों ने संक्षिप्त सभा उपरांत 19 सूत्रीय ज्ञापन को लेकर रैली निकाल अनुविभागीय अधिकारी जांजगीर को सौंपा गया। जिसमें राज्य स्तरीय मांगों में 4 स्तरीय वेतनमान लागू किये जाने, पेंशनरों का 32 माह का एरियर्स तत्काल दिये जाने, कोटवारों को चतुर्थ कर्मचारी घोषित करने, साक्षर भारत कार्यक्रम में कार्यरत प्रेरकों का मानदेय 15 हजार किये जाने, स्कूल शिक्षा विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों का न्यूनतम मानदेय 9 हजार किये जाने एवं शिक्षाकर्मियों का शिक्षा विभाग में संविलियन किये जाने की मांग शामिल है। इसके अलावा 13 सूत्रीय राष्ट्रीय स्तर की मांगों में प्रमुख रूप से लोकपाल विधेयक को शीघ्र पारित करने, बहुराष्ट्रीय कंपनियों पर रोक लगाने, सार्वजनिक उद्योगों का निजीकरण बंद किये जाने,विदेशी प्रत्यक्ष निवेश पर रोक लगाने, पेंशन नियामक बिल वापस लेने की प्रमुख मांग शामिल है।
कार्यक्रम में सभा उपरांत रैली के माध्यम से ट्रेड यूनियन काउंसिल के नेतृत्व में विभिन्न राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय 31 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री छग शासन कलेक्टर जांजगीर-चांपा को सौंपा गया। इस अवसर पर संचालक कर रहे ट्रेड यूनियन काउंसिल जांजगीर-चांपा के अध्यक्ष सुरेश सिंह क्षत्रीय, छ.ग.तृ.व. कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अर्जुन सिंह क्षत्री, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष ताजबेगम, प्रेरक कल्याण संघ दिलकुमार रोहिदास, कोटवार एसो. के अध्यक्ष शांतिदास,राजकिरण, अमर नाथ बर्मन, सागर मोगरा, कर्मचारी नेता संतोष सिंह, पप्पू शराफ, संतोष साहू, पवन सिंह, जीआर कर्ष, हीरालाल कर्ष, घनश्याम देवांगन, संतोष, राजू राठौर,योगेश बनर्जी, मेमबाई, बलराम जलतारे, दिनेश आजाद, संतोषी, कु. अन्नू, कलिन्द्र, विकास सिंह, शकुन्तला, विभली, मनोरमा, देवीप्रसाद सहित सैकड़ों कर्मचारी मजदूर साथी उपस्थित थे।
संसदीय सचिव ने वाटर कूलर
का किया लोकार्पण
श्रमिक दिवस के अवसर पर कर्मचारी भवन जांजगीर में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव अंबेश जांगड़े उपस्थित हुये। जिनके द्वारा कर्मचारी भवन में वाटर कूलर का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मालती देवी रात्रे, उपाध्यक्ष आशुतोष गोस्वामी, वरिष्ठ भाजपा नेता पूर्व जिलाध्यक्ष लीलाधर सुल्तानिया, संसद प्रतिनिधि राजकुमार यादव उपस्थिति रहे। इस अवसर पर मुख्य अभ्यागत श्री जांगड़े द्वारा श्रमिक कर्मचारियों के हित में सतत् सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई। श्रीमती मालती देवी रात्रे ने नगर में जन सुविधाओं के लिए संगठन द्वारा कर्मचारी भवन में सुविधा विस्तार की मांग को पूर्ण करने के लिए आश्वासन दिया गया। ऑगनबाड़ी अध्यक्ष श्रीमती ताजबेगम द्वारा प्रस्तुत ज्ञापन में नियमितिकरण एवं 15 हजार रूपए मासिक मानदेय प्रदान करने संबंधी मांग को शासन तक प्रेषित करने आश्वस्त किया गया।
----


