Top
Begin typing your search above and press return to search.

समाधान शिविर में 15 परिवारों को मिला आबादी पट्टा

जांजगीर ! लोक सुराज अभियान के तहत बलौदा के ग्राम पंचायत पंतोरा में आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मिलने के बाद बक्सरा के सर्व गणेश, पीलादास, छतलाल के मन से घर टूटने का भय दूर हो

समाधान शिविर में 15 परिवारों को मिला आबादी पट्टा
X

जांजगीर ! लोक सुराज अभियान के तहत बलौदा के ग्राम पंचायत पंतोरा में आयोजित समाधान शिविर में मुख्यमंत्री आबादी पट्टा मिलने के बाद बक्सरा के सर्व गणेश, पीलादास, छतलाल के मन से घर टूटने का भय दूर हो गया। छतलाल रात्रे और पीलादास महंत ने कहा कि आज उनके लिये बहुत खुशी का दिन है। घर का पट्टा मिल गया। घर को लेकर अब उन्हें किसी प्रकार का भय नहीं। गणेश मिरी और छतलाल रात्रे ने कहा कि पट्टा नहीं रहने से उन्हें हमेशा इस बात की चिन्ता रहती थी, कि शासकीय आबादी भूमि होने से कहीं उन्हें बेघर न होना पड़ जाए, पर आज उनकी चिन्ता दूर हो गई। इन हितग्राहियों सहित शिविर में प्रतीक स्वरूप 15 लोगों को मुख्यमंत्री आबादी पट्टा वितरित किया गया।
राशन कार्ड में जुड़ा कई सदस्यों का नाम, मिलेगा अधिक राशन
लोक सुराज अभियान के तहत फरवरी माह में राशन कार्ड में छूटे हुए घर के सदस्यों का नाम जोडऩे के लिए अंगारखार की आशा बाई और संतरा बाई ने आवेदन जमा किया था। आशाबाई के राशन कार्ड में उनके चार बच्चों-रश्मि, रीतिका, अरमान और अंशु का नाम जुड़ गया है । अब उन्हें 28 की जगह हर माह 56 किलो चांवल एक रूपये प्रति किलो की दर से मिलेगा। श्रीमती आशाबाई राशन कार्ड में उनके बच्चों का नाम जुडऩे से काफी राहत महसूस कर रही है उन्होंने कहा, उनकी आस पूरी हो गई है अब उन्हें बाजार से चांवल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। श्रीमती संतरा बाई ने बताया कि उनकी बहू प्रेमलता और विनोद का नाम राशन कार्ड में जुड़ गया है इससे उन्हें हर माह 28 किलो चांवल मिलेगा। पहले राशन कार्ड में केवल दो लोगों के हिसाब से 14 किलो चावल मिलता था। श्रीमती संतरा बाई ने कहा कि उनका परिवार गरीब है, ऐसे में अत्यंत रियायती दर पर शासकीय उचित मूल्य की दुकान से चांवल मिलना, उनके परिवार के पालन पोषण के लिए बड़ा सहारा है। करमा के शिव कुमार और वहीं की गीता बिंझवार के राशन कार्ड में भी घर के सदस्यों का नाम जुड़ गया है।
हेण्डपम्पों की मरम्मत
अंगारखार के जयपाल लहरे ने अपने गांव के हेण्डपम्पों की सुधार के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को सुराज अभियान में आवेदन दिया था। इस पर विभाग ने पाइप फटने के कारण बिगड़े हुए तीन हेण्डपम्पों को सुधार दिया है। वर्तमान में अंगारखार के सभी 11 हेण्डपम्प सुचारू रूप से संचालित हंै। इसी तरह गणेश प्रसाद की मांग पर उनके गांव बेलटुकरी में हेण्डपम्प की स्वीकृति मिल गई है। हेडसपुर के शिव सेवक सिंह ने गांव में नल-जल योजना के लिए आवेदन दिया था। उनके आवेदन पर कार्यवाही करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 67 लाख 99 हजार रूपये की योजना (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर राज्य शासन को स्वीकृति के लिए भेज दी गई है।
समारिन और केसर बाई को मिलेगी पेंशन
पंतोरा की समारिन बाई और केसर बाई को अगले माह से साढ़े तीन सौ रूपए के हिसाब से मासिक पेंशन मिलेगा। समारिन बाई को राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन और केसर बाई को राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में शामिल किया गया है। केसर बाई ने कहा कि उनके बेटा-बहू अलग रहते हैं, इसलिए पेंशन योजना में नाम जुडऩे से उन्हें आर्थिक सहायता मिलेगी।
निराकृत हुए सीमांकन प्रकरण
लोक सुराज में अंगारखार के समार सिंह के आवेदन पर उनके जमीन का सीमांकन कर दिया गया है। हेडसपुर के शिव सेवक सिंह ने भी लोक सुराज अभियान के तहत फरवरी माह में गांव में मरघट के सीमांकन के लिए आवेदन दिया था, ताकि जमीन सुरक्षित रहे। राजस्व विभाग द्वारा मौके पर जाकर उस मरघट का सीमांकन कर लिया गया हैै।
गैस चूल्हा जलाने सुरक्षा उपायों की दी जानकारी
पंतोरा समाधान शिविर में कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत, जनपद अध्यक्ष बलौदा श्रीमती रूखमणी साहू, उपाध्यक्ष श्रीमती रत्नीदेवी देवांगन पूर्व संसदीय सचिव छतराम देवांगन और पूर्व विधायक सौरभ सिंह शामिल हुए। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन ने गैस चूल्हा पाने वाली महिलाओं को गैस चूल्हा जलाने के लिए जरूरी सभी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप पहली बार गैस चूल्हा जलाने जा रही हैं, इसलिए रेग्युलेटर शुरू कैसे करना है, कब बंद करना है, गैस चूल्हे के पास लकड़ी-छेना सहित ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखना है, यह सभी बातें सीखना और सावधानी बरतना जरूरी है, ताकि स्वयं सुरक्षित रहें। गैस चूल्हा कभी नीचे जमीन पर नहीं रखना चाहिए। इसके लिए मिट्टी या सीमेंट का प्लेटफार्म बनाना होगा। डॉ. भारतीदासन ने कहा गैस कनेक्शन जिनके नाम पर दिया गया है वहीं उसका उपयोग करें, किसी और को न बेचे। यदि बेचा गया तो संबंधित के नाम पर फिर कभी गैस कनेक्शन आबंटित नहीं होगा और कड़ी कार्यवाही भी होगी। शिविर में जिला पंचायत सीईओ अजीत बसंत ने हेडसपुर के सचिव को पेशन योजना के संबंध में निर्देशित करते हुए कहा कि 2002 की सर्वे सूची में जिनका नाम शामिल है उनके घर जाकर उन्हेें सूचित करें और पेंशन शुरू करने के लिए आवश्यक दस्तावेज उनसे प्राप्त भी करें।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it